Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका डिफरेंट: जिले की वर्दी अलर्ट मोड़ पर, पुलिस कप्तान अमन सिंह ने देर रात 7 थानों में दी दस्तक, दिन में जिले की सीमा से लगे थानों के साथ ली बॉर्डर मीटिंग

मंगलवार, 19 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नए पुलिस कैप्टन अमन सिंह राठौड़ ने यूं तो ज्वाइन करते ही दोहरा सिक्स मारकर जिले भर की वर्दी को चौकाया था। अब उनका अलहदा अंदाज पुलिस बल की मुस्तैदी का सबब बन बैठा हैं। दरअसल अपने अंदाज में काम करने की आदि जिले की पुलिस को नए कप्तान के आरंभिक शॉट समझ नहीं आ रहे जिससे वह मुस्तैद रहकर काम करती देखी जा रही हैं। बात बीती रात की करें तो एसपी अमन सिंह देर रात थानों का निरीक्षण करने निकल पड़े। जबकि दिन भर संभाग आयुक्त की बैठक, काउंटिंग होल आदि का निरीक्षण और बैठकों का दौर चलता रहा था लेकिन नई उम्र और नए जज्बे से लवरेज एसपी अमन ने अचानक एक नहीं बल्कि सात थानों की खेर खबर ले डाली। 
इन थानों में दी दस्तक
एसपी ने सिरसौद, पोहरी, गोवर्धन, गोपालपुर, सुभाषपुरा, सतनवाड़ा, कोतवाली, देहात थानों पर अचानक पहुंचकर थानों के रिकार्ड समेत आगामी चुनाव के लिये पुलिस तैयारी का जायजा लिया। 18-19 मार्च की रात जिले के इन सभी थानों पर पहुंचकर थानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस के समक्ष एकाएक उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। 
टॉयलेट साफ रखने के निर्देश
 पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों के परिसर का निरीक्षण करते हुये थाना परिसरों में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारियों से थानों के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली।
रात को गश्त में लाएं तेजी 
आगामी लोकसभा चुनावों, त्योहारों में शांति व्यवस्ता बनाये रखने एवं अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों के जनसुनवाई डेस्क, आगंतुक कक्ष व महिला डेस्क, शस्त्रों का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को समय से गश्त रवाना करने एवं चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग करने का आदेश देते हुये क्षेत्र मे माफियाओं, गुंडों, अपराधियों व फरार आरोपीयों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये।
*चुनावों के मद्देनजर जिला शिवपुरी के बॉर्डर थानों द्वारा जिले की सीमा से लगे थानों के साथ ली बॉर्डर मीटिंग
लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत शिवपुरी पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ के द्वारा जिले की बॉर्डर पर स्थित थानों को सीमावर्ती थानों के साथ मीटिंग करके समनवय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के पालन मे जिले के सीमाबर्ती कई थानों द्वारा उनकी सीमा पर लगने बाले थानों के साथ मीटिंग ली गयी है । 
आज दिनांक 19.03.2024 को एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा की अध्यक्षता मे उत्तर प्रदेश राज्य के सीमावर्ती थानों के साथ माताटीला में मीटिंग संपन्न हुई । मीटिंग में बबीना, तालबेहट ,बसई एवं पिछोर के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया । चुनाव के दौरान महत्वपूर्ण जानकारियां आपस में साझा की गईं और अपराधियों की धरपकड़ हेतु एक दूसरे का सहयोग किए जाने को लेकर भी चर्चा हुई । बॉर्डर एरिया में लगे नाकों पर प्रॉपर चेकिंग हो इसके लिए सभी विशेष ध्यान दें ।
बैठक में थाना प्रभारी पिछोर रत्नेश यादव,थाना बसई से उप थाना प्रभारी श्री जरोलीय ,बबीना थाना से उप थाना प्रभारी श्री सर्वेश कुमार एवं तालबेहट थाने से उप थाना प्रभारी श्री हरिशंकर जी उपस्थित रहे। 
इसी क्रम मे आज दिनांक 19.03.2024 को थाना इन्दार के क्षेत्र से लगने वाले अन्य जिलों के थाना क्षेत्रों एवं नाको की बोर्डर मीटिंग थाना कदवाया मे थाना प्रभारी इन्दार दिनेश नरवरिया, थाना प्रभारी रन्नोद अरविंद चौहान, थाना प्रभारी कदवाया मनीष चौहान ने उपस्थित होकर एवं एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव, एसडीओपी चन्देरी व थाना प्रभारी मायापुर नीतू अहिरवार से गूगल मीट पर मीटिंग की गई जिसमे आसपास के क्षेत्रो मे निवासरत गुण्डे बदमाशो के सम्बंध मे एवं चुनाव मे बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के सम्बंध मे तथा उनकी गतिविधियों के सम्बंध मे चर्चा की गई एवं उन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु कार्यप्रणाली तैयार की गई ।
*शिवपुरी पुलिस की बारंटियों की धरपकड़ कार्यवही जारी, पुलिस थाना करैरा पुलिस ने 03 एवं पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 01 स्थाई वारंटीयों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड जी के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, स्थाई/गिरफ्तारी वारन्ट तामील लोकसभा चुनाव -2024 के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में करैरा पुलिस द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर से माननीय न्यायालय करैरा द्वारा जारी फरार स्थाई वारंटी आकाश पुत्र परमा माहौर उम्र 25 साल नि0 झीगरा मोहल्ला शिवपुरी जो प्रकरण क्रमांक 1824/15 में करीब 09 साल से फरार चल रहा था तथा स्थाई वारन्टी हमीद पुत्र छोटे खांन उम्र 50 साल नि0 सईसपुरा शिवपुरी थाना फिजीकल जिला शिवपुरी जो प्रकरण क्रमांक 400845/16 में करीब 08 साल से फरार चल रहा था तथा स्थाई वारमायाराम पुत्र भागीरथ साहू उम्र 27 साल निवासी वार्ड न.15 फिल्टर रोड करैरा जो प्रकरण क्रमांक 1738/15 धारा 138 एनआई एक्ट में करीब 09 साल से फरार चल रहा था, तीनो स्थाई वारन्टियों को गिरफ्तार कर करैरा न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, प्र0आर0 669 अभयराज सिंह, प्र0आर0 258 राजेन्द्र सिंह यादव, आर0 319 चन्द्रशेखर मीणा, आर0 338 हरेन्द्र सिंह गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही ।
इसी क्रम मे कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना कोतवाली द्वारा स्थाई वारंट तामील कराये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ करते हुये कोतवाली टीआई रोहित दुबे की टीम द्वारा आज दिनांक 19.03.24 को स्थाई वारंटी अमरसिंह जाटव पुत्र प्रेमसिंह जाटव उम्र 50 साल नि0 बडोदी शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, उनि आदित्य राजावत, उनि0 दीपक पलिया, आर0 344 बृजेन्द्र रावत, आर0 212 ओमकार मिश्रा, सैनिक 175 रामभरत सिंह की विशेष भूमिका रही ।
*शिवपुरी पुलिस की बारंटियों के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना फिजीकल द्वारा फरार चल रहे स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार 
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव एवं वारंटियो की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं सी.एस.पी. शिवपुरी श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन आज दिनांक 18.03.24 को पुलिस थाना फिजीकल द्वारा एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया है ।माननीय न्यायालय शिवपुरी के प्र.क्र. 19/19 मे आरोपी आकाश पिता गंगाराम राठोर उम्र 20 साल निवासी ग्राम मकराना थाना तेन्दुआ हाल विष्णु मंदिर के पास पुरानी कलारी शिवपुरी का दिनांक 8.11.23 से स्थाई वारंटी जारी होकर काफी समय से फरार चल रहा था । थाना प्रभारी फिजीकल एवं उनकी पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर से आरोपी वारंटी आकाश पिता गंगाराम राठोर उम्र 20 साल निवासी ग्राम मकराना हाल विष्णु मंदिर के पास शिवपुरी को आज दिनांक 19.3.24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक निरोध मे भेजा गया ।
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान, उनि रणवीर सिंह चौहान प्रआर 798 सत्यवीर सिह, आर. 68 विजय मीणा, आर. 897 शकील खाँन, आर 235 ब्रजदास ।
*शिवपुरी पुलिस की चोरी के अपरापियों पर कार्यवाही, पुलिस थाना खनियाधाना द्वारा नकबजनी के आरोपी को अधिया सहित किया गिरफ्तार कर भेजा जेल 
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिह राठौड़ द्वारा गंभीर अपराधों मे फरार आरोपीयों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया है उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना खनियाधाना के अपराध क्रमांक 08/2024 धारा 457,380 ताहि. इजाफा धारा 25/27 आर्मस एक्ट में फरार आरोपी को दिनांक 15.03.2024 को थाना खनियाधाना पुलिस को भ्रमण के दौरान मुखविर की सूचना पर से के पी उर्फ कृष्णकांत यादव पुत्र जगभान सिंह उम्र 28 साल निवासी ग्राम सिमलार को विधिवत गिरफ्तार किया गया है । पूछताछ पर आरोपी के कब्जे से एक देशी अधिया जप्त कर अपराध मे धारा इजाफा की गई है । बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेस किया गया है जो वर्तमान मे उपजेल पिछोर मे न्यायिक अभिरक्षा मे है ।
उक्त कार्यवाही मे निरी. अशोकबाबू शर्मा मय सउनि प्रकास सिंह कौरव, सउनि हजारीलाल जाटव मय महिला आरक्षक 577 हनीराजा चौहान, आरक्षक 717 देवेश जाटव, आर. 211 लालसिह, आर. 1046 बलराम, आर. 408 धर्मेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
*गंभीर अपराधों मे शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, थाना खनियाधाना पुलिस ने हत्या के आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल 
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया है । उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन थाना खनियाधाना के अपराध क्रमांक 88/2024 धारा 302,336,294,34 ताहि. मे फरार आरोपियों की दिनांक 16.03.2024 को थाना खनियाधाना पुलिस को भ्रमण के दौरान मुखविर की सूचना प्राप्त हुई जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुये आरोपी वीरन जाटव पुत्र चऊआ जाटव उम्र 45 साल व दूसने अपना नाम अर्जुन पुत्र वीरन जाटव उम्र 19 साल निवासीगण रमपुरा अछरौनी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेस किया गया है, जो वर्तमान मे उपजेल पिछोर मे न्यायिक अभिरक्षा मे है ।
उक्त कार्यवाही मे निरी. अशोकबाबू शर्मा मय सउनि गुलसन सोनकर, सउनि हजारीलाल जाटव मय का. प्र.आर. 489 जितेन्द्र रायपुरिया मय आर. चा. 1029 मोहित शर्मा, आर. 211 लालसिह, आर. 1046 बलराम, आर. 408 धर्मेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129