इधर एसपी कोटा शहर एसपी अमृता दुहान ने आरोपीयों की गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम घोषित कर दिया है।
उन्होने किसी भी तरह काव्या की सकुशल वापसी का अनुरोध किया।(केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पहले सीएम से की बात फिर काव्या के पिता रघुवीर से बात की।)
दरअसल कोटा में अगवा की गई छात्रा काव्या धाकड़ (20) पुत्री रघुवीर निवासी लॉर्ड लखेश्वर स्कूल बैराड़, सितंबर 2023 से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही है। सोमवार दोपहर 3 बजे रघुवीर के मोबाइल पर एक वाट्सएप मैसेज आया। इसमें छात्रा के हाथ-पैर और मुंह बंधे थे। कुछ फोटो में छात्रा के चेहरे पर खून भी दिख रहा है। फोटो भेजने वाले ने मैसेज में लिखा कि रघुवीर की बेटी को किडनैप कर लिया गया है। उसे जिंदा छोड़ने की एवज में 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने एक युवक को राउंड अप कर लिया लेकिन गुत्थी अभी तक उलझी हुई हैं क्योंकि अगवा छात्रा का कोई सुराग नहीं लग सका हैं।
इधर मामले की जानकारी लगते ही गुना से लोकसभा प्रत्याशी और शिवपुरी के लिए दिल में खास जगह रखने वाले द ग्रेट सिंधिया ने तत्काल राजस्थान के सीएम से बात की। बाद में उन्होंने काव्या के पिता रघुवीर सिंह से बातचीत कर ढांढस बंधाया हैं। अब देखना हैं की इस हाई प्रोफाइल हो चुके मामले में क्या मोड़ आता हैं।
ये बोले शिवपुरी एसपी
शिवपुरी की एक छात्रा के कोटा से अपहरण के मामले में कोटा के विज्ञान विहार थाने में अपराध क्रमांक 75/24 धारा 364ए पंजीबद्ध किया गया है। अपराध की सतत विवेचना कोटा पुलिस द्वारा की जा रही है। मेरे द्वारा भी आज कई बार कोटा पुलिस अधीक्षक से बात की गई है, विवेचना में उन्हें जो भी आवश्यक सहयोग चाहिए जो जानकारियां चाहिए, वह उपलब्ध कराई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें