शिवपुरी। आगामी चुनावो के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों की क्लास ली। जिसमें अपराधों की समीक्षा करते हुये आगामी चुनावों में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। आज दिनांक 18.03.2024 को पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे क्राइम मीटिंग ली । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आगामी लोकसभा चुनावों मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिक से अधिक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम मीटिंग में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी
1. पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आगामी चुनावों के मद्देनजर वाहन चैकिंग लगाना है एवं अवैधानिक नंबर प्लेट वाले वाहनों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करेंगे।
2. समस्त थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र मे ज्यादा से ज्यादा वारंटियों पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करते हुये अधिक से अधिक स्थाई, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंट तामील कराऐंगे।
3. समस्त थाना प्रभारी गंभीर अपराधों मे तुरंत कार्यवाही करेंगे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करेंगे ।
4. आगामी चुनावों एवं त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र मे शांति व्यवस्था वनाये रखने हेतु एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिये 107, 116 मे अधिक से अधिक वाउण्डओवर की कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे ।
5. जिले के बॉर्डर पर स्थित थाने जिले की सीमा पर चैकिंग पाइंट लगाकर पर्याप्त बल उपलब्ध कराऐंगे व अंतर्राज्यीय सीमा, दूसरे जिलों की सीमा पर स्थित थानों से मीटिंग करेंगे और आने बाले बाहनों को चैक करेंगे ।
7. महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुये तुरंत कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे ।
9. संपत्ती संबंधी अपराधों मे अपराधियों की धरपकड़ करेंगे एवं चोरी गया माल मश्रुका को ज्यादा से ज्यादा बरामद करने की कार्यवाही करेंगे ।
10. जिले मे नशा की सामाग्री स्मैक, अफीम, गांजा आदी बेचने बालों पर NDPS की कार्यवाही करेंगे ।
11. क्षेत्र मे अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं अवैध गतिविधियों पर निरगरानी रखेंगे एवं ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करेंगे ।
14. नाबालिक बालाक/बालिकाओं की गुमसुदगी/अपहरण के मामलों मे गुमसुदा बालाक/बालिकाओं की जल्द से जल्द दस्तयावी करेंगे ।
15. आगामी चुनावों एवं त्योहारों के मद्देनजर अपराधियों पर जिला बदर, एनएसए की कार्यवाही करेंगे।
*आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुये शिवपुरी पुलिस द्वारा विधि विरुद्ध लगे हूटर, नंबर प्लेट, काली फिल्म कुल 36 वाहनो पर की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता लागू होते ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र मे वाहन चैकिंग लगाकर वाहनों के हूटर, काली फिल्म, काली नंबर प्लेट आदि को हटवाने हेतु एवं मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये हैं । उक्त निर्देशों के पालन मे जिले के समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र मे वाहन चैकिंग लगाई गयी । पुलिस अधीक्षक के निर्देशो के पालन मे जिले की पुलिस पूरी तरह से सड़कों पर उतरी व अवैधानिक वाहनों पर कार्यवाही की है ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे आज दिनांक 18.03.2024 को सभी थानों ने अपने-अपने क्षेत्र मे व ट्रैफिक पुलिस ने शहर के मुख्य चौराहों एवं मुख्य मार्गों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बिना नंबर/नियमानुशार नंबर प्लेट नहीं होने बाले 22 वाहन चालकों, अवैधानिक रुप से हूटर करने बाले 03 वाहन चालक पर, काली फिल्म लागाने बाले 11 वाहनों पर चालकों पर कार्यवाही की है किया है ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे आचार संहिता के दौरान निरंतर इसी प्रकार कार्यवाही जारी रहेगी ।
*आगामी चुनावों के मद्देनजर शिवपुरी पुलिस द्वारा पुलिस फोर्स को दिया जा रहा प्रशिक्षण, आज दिनांक को डिवीजन कोलारस के थानों के पुलिस बल को दिया गया चुनावी प्रशिक्षण
दिनांक 18.03.2024 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले, एसडीओपी कोलारस श्री विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन मे जिले के सब डिवीजन कोलारस में आने वाले समस्त थानों कोलारस, तेन्दुआ, बदरवास, रन्नौद, इंदार के अधिकारियों/कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण दिया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । उक्त पुलिस बल को चुनावी प्रशिक्षण संबंधी वीडियो फिल्म दिखाकर प्रशिक्षण दिया गया जा रहा है । प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य चुनाव के समय आने वाली परेशानियों से आसानी से निपटना एवं मौके पर आवश्यक कार्यवाही करना है ।
इस अवसर पर एसडीओपी कोलारस श्री विजय कुमार यादव, थाना प्रभारी कोलारस निरी. अजय जाट एवं सब डिवीजन कोलारस का पुलिस बल उपस्थित रहे ।*शिवपुरी पुलिस की यातायात संबंधी पहल, एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने वाहन चलाने वाले नाबालिग छात्रों को दी समझाइस
आज दिनांक 18 मार्च 2024 को पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा द्वारा शिवपुरी से पिछोर लौट रहेत थे तभी शिवपुरी पिछोर मार्ग पर स्थित मनपुरा ग्राम पंचायत के पास स्कूल से परीक्षा देकर लौट रहे दो-तीन नाबालिक छात्र बाइक चलाते हुए दिखाई दिए मौके पर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने गाड़ी रोककर छात्रों से गाड़ी के कागजात तथा उनकी आयु आदि की जानकारी ली तो पता चला कि उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है क्योंकि वह नाबालिक है ऐसी स्थिति में एसडीओपी शर्मा ने उनके परिजनों को फोन कर बुलाया और छात्रों को समझाइस देकर छोड़ दिया लेकिन परिजनों पर चालानी कार्रवाई कर दी ,उन्होंने मौके पर इकट्ठा लोगों और परिजनों को समझाइश दी कि ड्राइविंग लाइसेंस की पात्रता की उम्र होने तक तथा लाइसेंस बनने तक बच्चों को गाड़ियां चलाने के लिए ना दें ,ऐसी स्थिति में दुर्घटना भी हो सकती है जिससे परिजनों और आम जनता को भी परेशानी हो सकती है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें