थाना सुभाषपुरा द्वारा 01 आरोपी से 20 ग्राम स्मैक मय प्लेटिना मोटरसाइकिल कुल कीमती 4,50,000/-(चार लाख पचास हजार रुपये) के जप्त कर किया गिरफ्तार
दिनांक 19.03.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड , श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी द्वारा अवैध रूप से नशीले पदार्थो के आवागमन की रोकथाम हेतु धरपकङ की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये थे निर्देशो के पालन में उनि कुसुम गोयल थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा लगातार मुखबिर से सपर्क रखते हुये मुखबिर की सूचना पर से आरोपी रामदीन शर्मा पुत्र छोटेलाल शर्मा उम्र 54 साल निवासी कमालखेडी वार्ड क्रं. 11 , थाना श्योपुर कोतवाली जिला श्योपुर से 20(बीस) ग्राम स्मैक पाउडर अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 4,00,000/-(चार लाख रुपये)एवं एक लाल काले रंग की प्लेटिना मोटरसाइकिल कीमती 50,000/- (पचास हजार रुपये) कुल कीमती 4,50,000(चार लाख पचास हजार रुपये) जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया थाना हाजा पर अपराध कायम किया गया। उक्त कार्यवाही मे निम्माकिंत फोर्स की अहम भूमिका रही। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि कुसुम गोयल, सउनि आर के सगर,प्रआर.99 महेश दत्त शर्मा, प्रआर.197 अभय सिंह,प्रआर0 275 अनिल कुमार, आर.968 दामोदर भार्गव, आर0 619 पवन कुमार, आऱ0 274 धर्मेन्द्र शर्मा आर. 740 रविन्द्र शर्मा, आर.598 अर्जुन जाट,आर0 826 प्रशांत गुर्जर,आर0 463 संजय जाट, की अहम भूमिका रही।
*शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, फिजीकल थाना पुलिस व्दारा 24 घण्टे के अंदर अज्ञात लूट के आरोपीगणो को गिरफ्तार कर आरोपीगणो से घटना में प्रयुक्त ऑटो कीमत 100000 रु एवं 51000 रु नगद कुल 1,51,000 रुपये का माल मसरुका बरामद किया
दिनांक 18.3:2024 को फरियादी अनरथ पुत्र कमरलाल आदिवासी उम्र 35 साल निवासी ग्राम डबिया थाना सुरवाया शिवपुरी ने रिपोर्ट किया दिनांक 18.03.2024 को मैं अपने घर ग्राम डबिया थाना सुरवाया से अपने दोस्त के साथ अपने दोस्त प्रताप की मो.सा. क्र. MP33-ZD-2779 से शिवपुरी कुटीर का पैसा निकालने के लिये स्टेट बैंक की शाखा धर्मवीर की टेक फिजीकल रोड शिवपुरी आये थे मैने बैंक से तीन बार मे कुल 75,000/ रूपये नगदी निकाले थे जो 500-500 के नोट थे जिसमे से मैने 1000 रूपये खर्च कर लिये थे। पैसा निकालकर मैं अपने दोस्त के साथ ठकुरपुरा अपनी रिश्तेदारी मे चले गये उसके बाद ठकुरपुरा से लोटकर फिजीकल रोङ कलारी से एक क्वाटर शराब लेकर शराब पी थी फिर हम लोग अपनी प्लेटिना मोटर साइकल से दो बत्ती तिराहा होते हुये करबला रोङ पर जा रहे थे हमारे पीछे-पीछे एक अज्ञात आँटो हरे कलर जैसा आ रहा था जैसे ही हम ठाकुर बाबा मंदिर के पास बाजा घर के आगे पहुँचे समय करीब दोपहर 02.00 बजे का होगा तभी ऑटो चालक ने हमारी मो.सा. मे टक्कर मार दी मैं मो.सा. को चला रहा था हम लोग जमीन पर गिर पड़े शरीर में जगह-जगह चोटें लगी तभी आँटो में से दो लोग निकले और मुझे तथा मेरे दोस्त की मारपीट करने लगे और मुझे नाले तरफ ले गये मेरी पेंट की दोनो जेबों से रखे 74,000/रूपये निकालकर लूट कर ले गये और मुझे वही छोड दिया रिपोर्ट पर से अपराध क्र 52/24 धारा 394 ताहि 11,13 एम पी डी पी के एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
अपराध की गभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी, श्रीमान सी एस पी महोदय शिवपुरी के मार्गदर्शन मे तत्काल एक टीम गठित की गई टीप व्दारा शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खगाले गये तथा मुखबिरो से चर्चा की गई तो दिनांक 19.3.2024 को मुखबिर सूचना पर से करबला नाले के पास बैठे तीन लोगो को घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम गोलू उर्फ अशोक पुत्र वनबारी रजक उम्र 26 साल निवासी फोरेस्ट कॉलोनी आईटीआई काँलेज के पास शिवपुरी का होना बताया, दूसरे ने अपना नाम गोलू योगी पुत्र संजय योगी उम्र 22 साल निवासी तारकेश्वर कांलोनी शिवपुरी एवं तीसरे ने अपना नाम हेमन्त प्रजापति पुत्र बहादुर प्रजापति उम्र 25 साल निवासी लुधावली शिवपुरी का होना बताया जिनसे घटना के सबंध मे हिकमत अमली से पूछताछ की तो गोलू उर्फ अशोक बताया कि मैंने अपने साथी गोलू योगी व हेमन्त प्रजापति के साथ लूट की घटना कारित करना बताई गई उक्त तीनो लोगो से घटना में लूटे गये मश्रुका में से 51000 रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त एक ऑटो क्रमांक एमपी 33 जेड बी 4132 कीमती करीब 1 लाख रुपये कुल एक लाख 51000 हजार रुपये का माल मसरुका जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।
आपराधिक रिकार्डः आरोपी गोलू उर्फ अशोक पुत्र वनबारी रजक उम्र 26 साल निवासी फोरेस्ट कॉलोनी आईटीआई काँलेज के पास शिवपुरी का थाना कोतवाली क्षेत्र में हुई शिवानी हत्याकाण्ड का आरोपी है जबकि हेमन्त प्रजापति के विरूध्द थाना देहात, कोतवाली शिवपुरी में अलग अलग धाराओ में 07 अपराध पंजीबध्द है।सराहनीय भूमिका: इंस्पेक्टर रजनी सिंह चौहान, सार्जेंट। रणवीर सिंह चौहान, एसएसपी बलवीर सिंह कौर, एसएसपी अजय सिंह तोमर, एसएसपी हरीश सोलंकी, एसएसपी जगरूप सिंह चौहान, पी.आर. 798 सत्यवीर सिंह, पीआर 331 राजवीर सिंह पीआर 340 विजय सेंगर, रु. 68 विजय मीना, रु. 897 शकील खान, आर. 235 ब्रजदास धाकड़ आर. 879 रामजीलाल आर. 755 पुष्पेंद्र आर. 226 जीतेन्द्र धाकड़, एम.आर. 434 अपर्णा द्विवेदी आदि।
*आगामी चुनावों के मद्देनजर शिवपुरी पुलिस द्वारा पुलिस फोर्स को दिया जा रहा प्रशिक्षण, आज दिनांक को डिवीजन करैरा के थानों के पुलिस बल को दिया गया चुनावी प्रशिक्षण
दिनांक 20.03.2024 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले, एसडीओपी करैरा श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में सूबेदार प्रियंका घोष द्वारा जिले के सब डिवीजन करैरा में आने वाले समस्त थानों करैरा,अमोला,दिनारा,सीहोर,नरवर,सुरवाया के अधिकारियों/कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण दिया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । उक्त पुलिस बल को चुनावी प्रशिक्षण संबंधी वीडियो फिल्म दिखाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य चुनाव के समय आने वाली परेशानियों से आसानी से निपटना एवं मौके पर आवश्यक कार्यवाही करना है ।
इस अवसर पर एसडीओपी करैरा श्री शिवनारायण मुकाती, थाना प्रभारी करैरा, अमोला, दिनारा,सीहोर,नरवर,सुरवाया एवं सब डिवीजन करैरा का पुलिस बल उपस्थित रहा ।
*आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुये शिवपुरी पुलिस द्वारा विधि विरुद्ध लगे हूटर, नंबर प्लेट, काली फिल्म कुल 36 वाहनो पर की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता लागू होते ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र मे वाहन चैकिंग लगाकर वाहनों के हूटर, काली फिल्म, काली नंबर प्लेट आदि को हटवाने हेतु एवं मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये हैं । उक्त निर्देशों के पालन मे जिले के समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र मे वाहन चैकिंग लगाई गयी । पुलिस अधीक्षक के निर्देशो के पालन मे जिले की पुलिस पूरी तरह से सड़कों पर उतरी व अवैधानिक वाहनों पर कार्यवाही की है ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे आज दिनांक 18.03.2024 को सभी थानों ने अपने-अपने क्षेत्र मे व ट्रैफिक पुलिस ने शहर के मुख्य चौराहों एवं मुख्य मार्गों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बिना नंबर/नियमानुशार नंबर प्लेट नहीं होने बाले 22 वाहन चालकों, अवैधानिक रुप से हूटर करने बाले 03 वाहन चालक पर, काली फिल्म लागाने बाले 11 वाहनों पर चालकों पर कार्यवाही की है किया है ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे आचार संहिता के दौरान निरंतर इसी प्रकार कार्यवाही जारी रहेगी ।
*थाना पिछोर पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय बोर्डर जीरो पाईन्ट पर चैकिंग के दौरान एक टवेरा गाड़ी सहित अवैध शराब की 30 पेटी कुल कीमती 6 लाख 20 हजार की जप्त की
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब अवैध मादक पदार्थ माफियाओं पर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है उक्त निर्देशो के पालन में मंगलवार 19 मार्च की रात को अंतर्राज्यीय बोर्डर चैकिंग पॉइन्ट जीरो पाईन्ट ग्राम लहर्रा में वाहन चैकिंग के दौरान एक टवेरा गाड़ी क्रमांक MP04BA9582 में देशी प्लेन शराब की 15 पेटी एवं ब्लेकफोर्ट बीयर की 15 पटरी बाल 30 पेटी कुल 315 लीटर अवैध शराब कुल कीमती 6,20,000 रु. की आरोपी नरेन्द्र पुत्र सीताराम लोधी उम्र 21 वर्ष निवासी सेमरी रोड़ ग्राम बाचरौन थाना पिछोर जिला शिवपुरी के कब्जे से जप्त की गई एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना वापसी पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 142/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव, सउनि सतीश जयन्त, प्रआर दीपचंद, आर. देशराज गुर्जर, आर अरुण मेवाफरोस, आर.भूपेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
*थाना तेंदुआ पुलिस द्वारा देशी मदिरा प्लेन शराब का अवैध कारोवार करने वाले आरोपी के कब्जे से अवैध शराब कीमती 40000 रुपए की जप्त कर किया आरोपी को गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिहं राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस कोलारस द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ व शराब, जुआ, सट्टा अभियान के पालन में आज दिनांक 19.03.2024 को दौराने वाहन चैकिंग मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना तेंदुआ जिला शिवपुरी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कार्या में एक व्यक्ति अवैध रुप से देशी मदिरा प्लेन शराब का व्यापार करता है उक्त सूचना पर से ग्राम कार्या में दविश के दौरान आरोपी जय सिहं उर्फ गोलू पुत्र स्व. जीतेन्द्र सिहं राजावात उम्र 25 साल निवासी ग्राम कार्या के कब्जे से 07 पेटी देशी मदिरा प्लेन शराब कुल 63 लीटर कुल कीमती 40000 रुपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी रविन्द्र राजावत पुत्र भगवान सिहं राजावत, अजीत पुत्र अमर सिहं राजावत एवं आरोपियो महिला पत्नि जीतेन्द्र राजावत निवासीगण कार्या के द्वारा शासकीय कार्य में बाँधा उत्पन्न करने पर से उपरोक्त आरोपीगण के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं धारा 353,332,294,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. विवेक यादव, सउनि दिनेश यादव, सउनि राजपाल यादव के.पी.आर. 351 बलवंत पाल, के.पी.आर. 281 आदेश धाकड़, आर.के. 883 अनूप जाट, आर. 1001 पवन जाट, आर 659 विक्रम बाजौरिया व आर 317 भुवनेश शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।
*थाना सिरसौद पुलिस द्वारा किये गये दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षके जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए स्थाई वारंट तामील कराये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एंव एसडीओपी पोहरी श्री सुजीत सिह भदौरिया के मार्ग निर्देशन में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के क्रम में थाना प्रभारी सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया की टीम द्वारा आज दिनांक 20.03.24 को माननीय न्यायालय शिवपुरी के प्रकरणक्रमांक 270/18 के स्थाई वारंटी लल्लू उर्फ दखनलाल पुत्र रामदयाल रावत उम्र 28 साल निवासी ग्राम टोंगरा थाना सिरसौद व प्रकरण क्र.531/19 के स्थाई बारंटी भूरासिह पुत्र पूरनसिह सिक्ख निवासी कुवंरपुर को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया, सउनि जगदीश भिलाला, प्र.आर. 797 सन्तोष बैश, प्र.आर.348 बाबूलाल, प्र.आर. 1000सोनू. रजक, आर.613 मनोज कुमार, आर.87 अमरीश परिहार आर. चालक 501 राजेश मिश्रा की विशेष भूमिका रही।
*थाना करैरा पुलिस द्वारा अवैध शराब 30 पेटी देशी प्लेन, 20 पेटी पावर कूल बीयर, 250 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब एवं एक अपाचे कम्पनी की मोटर सायकिल सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड जी के द्वारा जिले में लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड़ अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले जी के निर्देशन एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में आज दिनांक 20.03.2024 की शाम को करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम फतेहपुर का उज्जैन कंजर अपने एक अन्य साथी के साथ कंजर डेरा ग्राम फतेहपुर में अपने घर पर भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर विक्रय कर रहा है । मुखबिर की सूचना पर थाना करैरा व चौकी सुनारी के बल के साथ सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम फतेहपुर कंजर डेरा पर उज्जैन कंजर के घर पर पहुचे तो पुलिस को देखकर दो व्यक्ति घर में से निकल कर भागने लगे जिन्हे हमराही बल की मदद से घेर कर पकङा नाम पता पूछा तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम उज्जैन कंजर पुत्र गिरवर कंजर उम्र 40 साल नि0 ग्राम फतेहपुर तथा दूसरे ने अपना नाम राजू कंजर पुत्र रमेश कंजर उम्र 25 साल नि0 ग्राम फतेहपुर का होना बताया, आरोपियों के घर की तलाशी ली तो उनके घर में 30 पेटी देशी प्लेन शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर, प्रत्येक क्वाटर में 180 एमएल कुल 270 लीटर, 20 पेटी पावर कूल कम्पनी की बीयर प्रत्येक पेटी में 12-12 बोतल, प्रत्येक बोतल में 650 एमएल कुल 156 लीटर, प्लास्टिक की पांच कैनो में 50-50 लीटर कुल करीब 250 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब, एक टीव्हीएस अपाचे मोटर सायकिल बिना नम्बर रखी मिली उक्त शराब को विधिवत जप्त किया गया है तथा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणो से शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूर्व आपराधिक रिकार्ड- आरोपी उज्जैन कंजर के विरूद्ध पूर्व में थाना करैरा पर अप.क्र. 700/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं अप.क्र. 510/19 धारा 323,294,506,34 भादवि के पंजीबद्ध होकर प्रकरण में चालान किये गये है ।
बरामद माल-
01. 30 पेटी देशी प्लेन शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर, प्रत्येक क्वाटर में 180 एमएल कुल 270 लीटर कीमती 01 लाख 50 हजार रुपये
02. 20 पेटी पावर कूल कम्पनी की बीयर प्रत्येक पेटी में 12-12 बोतल, प्रत्येक बोतल में 650 एमएल कुल 156 लीटर
कीमती 01 लाख रुपये
03. प्लास्टिक की पांच कैनो में 50-50 लीटर कुल करीब 250 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब कीमत 01 लाख रुपये
04. एक टीव्हीएस अपाचे मोटर सायकिल बिना नम्बर की
कीमत 01 लाख 50 हजार रुपये कुल माल मशरूका कीमती 05 लाख रुपये उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, उनि के0पी0 शर्मा, चौकी प्रभारी सुनारी उनि योगेन्द्र सिंह सेंगर, उनि बी0आर0 पुरोहित, आर0 866 गजेन्द्र रावत, आर0 506 लवकेश यादव, आर0 59 रविन्द्र तिवारी, आर0 319 चन्द्रशेखर मीणा, आर0 1073 अनूप कुमार, आर0 688 आलोक जैन, आर0 965 राधेश्याम जादौन, आर0 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर0 1011 संदीप सिंह चौहान, आर0 900 विकास भारद्वाज, NRS मनमोहन तोमर की विशेष भूमिका रही।
*पुलिस थाना अमोला द्वारा 03 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को पकड कर भेजा जेल
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड (भा०पु० सें०) के निर्देशन में एवं अति०पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले (रा०पु० से०), एसडीओपी करैरा श्री शिवनारायण मुकाती के नेतृत्व में चलाये जा रहे वारंटियो की धर पकड अभियान मे थाना प्रभारी अमोला अमित चतुर्वेदी द्वारा विगत 03 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी रन्नू उर्फ रामनिवास पुत्र वुध्दु जाटव निवासी सौन्हर थाना अमोला को मुखबिर की सूचना पर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया गया। न्यायलय द्वारा उक्त वारंटी को जेल भेजा गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमोला अमित चतुर्वेदी, प्र०आर० हरदयाल जोशी,, आर. शिवम यादव, आर संदीप राठौर,, आर. हीरेन्द्र प्रताप सिंह, आर. नीतेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
मध्य प्रदेश पुलिस जिला शिवपुरी
*देहात पुलिस द्वारा पाँच स्थाई वारंट तामील कराये
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मद्दे नजर रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा वारंटीयों को पकडने के लिये चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजीव मूले, श्रीमान सीएसपी संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में श्रीमान थाना प्रभारी महोदय व टीम के द्वारा काफी दिनो से चल रहा फरार स्थाई वारंटी पवन कुमार सचदेवा पुत्र ज्ञानचन्द्र सचदेवा नि. 102 गांधी पैट्रोल पंप के पास कष्णपुरम कालौनी एबी रोड शिवपुरी के पाँच स्थाई वारंट तामील कराये गये ।
भूमिका - निरीक्षक जितेन्द सिंह थाना प्रभारी देहात, प्रआर.570 विनय कुमार सिंह, प्र.आर.55 महेन्द्र दीवान, आर. 708 रणवीर शर्मा, की मुख्य भूमिका रही है।
*स्थायी वारंटी थाना रन्नौद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये स्थायी वारंट तामील कराये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मुले एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय अनुभाग कोलारस श्री विजय कुमार यादव के निर्देशन में स्थाई वारंटियों के धरपकड के क्रम में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान की टीम द्वारा आज दिनाँक 20.03.2024 को माननीय न्यायालय जेएमएफसी महोदय कोलारस के प्रकरण मे प्रकरण क्र. 36/20 के स्थाई वारंटी विजय पुत्र ऊधम सिंह रजक उम्र 25 साल निवासी रन्नौद को गिरफ्तार किया गया है।
सराहयनीय भूमिका -
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, प्रआर
269 ऊधम सिंह भिलाला, आर 930 मंजीत मलिक, आर. 716 दीपक सिंह तोमर, आर.
524 गौरीश ओझा की सराहयनीय भूमिका रही है।
थाना बामौरकलां की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिछोर द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ व शराब, जुआ, सट्टा अभियान के पालन में
1. आज दिनांक 20.03.2024 को मसीदघाट चैकिंग पोइंट पर चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक मोटरसाईकिल वाला चंदेरी तरफ से अवैध शराब रखकर ला रहा है सूचना पर से चैकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल क्र० एमपी 33 एमडी 5332 आती दिखी जिसको चैक किया तो मोटरसाईकिल चालक चंद्रभान लोधी पुत्र घनश्याम लोधी उम्र 32 साल निवासी पिपरा का अपनी मोटरसाईकिल पर दो पेटी अबैध शराब जिसमें 100 क्वाटर कीमती 8000 रूपये एवं मोटरसाईकिल कीमती करीब 60 हजार रूपये कुल कीमत करीब 68 हजार रूपये की विधिवत जप्त कर अप०क्र0 33/2024 धारा 34 आबकारी एक्ट कायम किया गया।
2. मुखबिर की सूचना पर पिपरा ग्राम में स्कूल के सामने आरोपी जगदीश जाटव पुत्र भैरों जाटव उम्र 42 साल निवासी ग्राम पिपरा के कब्जे से अबैध रूप से 30 लीटर हाथ भट्टी की शराब विधिवत जप्त की गई जो कीमती 3 हजार रूपये की जप्त कर अप0क्र0 34/2024 धारा 34 आबकारी एक्ट कायम किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें