शिवपुरी। नगर पालिका की टीम ने बुधवार की शाम 06 बजे अचानक बाजार में दस्तक दे डाली। कचरा वाहन में डालने, पॉलिथीन का उपयोग रोकने आदि को लेकर अमला बाजार के विभिन्न हिस्सों में पहुंचा। इस दौरान एस आई श्री योगेश शर्मा एसबीएम कॉर्डिनेटर धर्मेंद्र कौरव एवम् सहायक संस्था डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी के प्रोजेक्ट हेड विश्वजीत तिवारी , आईईसी इंचार्ज राज सिंह एवम् स्टाफ के साथ में शाम 6 बजे कोर्ट रोड से मीत मार्केट तक एवम ठंडी सड़क के दुकानदारों एवम् नागरिकों से कचरा गाड़ी में कचरा डालने हेतु समझाइस दी गई और पॉलिथीन का उपयोग न करे, कल से कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी अगर
कल से किसी दुकान के पास कचरा एवम पॉलिथीन मिलता है तो संबंधित के खिलाफ चलानी कार्यवाही की जावेगी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें