पुलिस बुलवाई, जब्त की मशीन, पेड़ भी जब्त
नपा टीम ने कानून का उल्लंघन किए जाने पर फिजिकल पुलिस को न्योता दिया हैं जो पेड़ों को जब्त करने के साथ हितेचि भी जब्त करेगी।
बड़ी मछली छूट न जाए कलेक्टर सर
बड़ी मछली छूट न जाए कलेक्टर सर
स्थानीय लोगों ने जब नपा से पूछा की कॉलोनी किसकी हैं तो नपा अधिकारियों ने पटवारी को जानकारी होने की बात कही। जब पूछा की किसके नाम पर कारवाई हो रही तो बताया की हितेची चालक शर्मा और बाकी की कारवाई पुलिस करेगी। इसलिए स्थानीय लोगों ने जिले के जागरूक कलेक्टर से कहा की भू माफिया के नाम पर केस दर्ज होना चाहिए न की नौकरों के नाम की दर्ज कर उनकी बलि चढ़ा दी जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें