Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: काव्या धाकड़ की अपहरण दास्तान का खुलासा, काव्या ने खुद अपने दोस्तों के साथ मिलकर रची अपहरण की कहानी, अभी काव्या और उसके दोस्त की तलाश

बुधवार, 20 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
कोटा/शिवपुरी। शिवपुरी जिले के बैराड़ निवासी काव्या धाकड़ की अपहरण दास्तान का खुलासा हो गया हैं। काव्या ने खुद अपने दोस्तों के साथ मिलकर ये अपहरण का नाटक रचा था। हालाकि काव्या और उसके एक दोस्त की कोटा पुलिस को तलाश हैं। बता दें की राजस्थान के कोटा के थाना विज्ञान नगर इलाके से कोचिंग की छात्रा के किडनैप के मामले का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। छात्रा ने दोस्तों के मिलकर अपहरण की साजिश रची थी। फिर पिता के वॉट्सऐप नंबर पर किडनैप की जानकारी दी थी। लड़की की फोटो भी भेजी थी। फोटो में लड़की के हाथ-पैर मुंह बंधे हुए थे। छात्रा को छोड़ने के एवज में 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। फिरौती की रकम नहीं देने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद छात्रा के पिता कोटा आए और थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। छात्रा की मां भी कोटा आई। पुलिस ने दोनों के बयान लेकर जांच शुरू की, इसके बाद केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के सीएम से बात की थी। अब इस मामले में काव्या और उसके एक दोस्त की तलाश हैं। एसपी अमृता दुहन ने बताया कि छात्रा 3 अगस्त 3 को अपनी मां के साथ कोटा आई थी। हमने हर फैक्ट को चेक करने के बाद क्लियर किया है कि छात्रा के साथ किसी तरह की कोई वारदात नहीं हुई है। छात्रा अपने दो दोस्तों के साथ थी। छात्रा और उसका एक दोस्त पुलिस को नहीं मिला है। छात्रा और उसके दोस्त से अपील की है कि वह जहां भी हों नजदीकी पुलिस से संपर्क करें। बताया जा रहा है कि पुलिस इस मामले को लेकर दाबा कर रही है कि छात्रा का अपहरण हुआ ही नहीं है उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर विदेश पढने के लिए अपने पिता से पैसे ऐंठने को लेकर अपने ही अपहरण की कहानी को रच दिया है। इस मामले में अभी तक काव्या पुलिस को हाथ नहीं लगी है। परंतु अब एसपी ने छात्रा और उसके दोस्त से अपील की है कि इस बात का पर्दाफाश हो गया है कि वह अपहरत नहीं हुई है। इसलिए अब परिजन परेशान है और वह जल्द से जल्द नजदीकी थाने में पहुंच जाएं।इस मामले में कोटा के विज्ञाननगर थाना पुलिस ने इस मामले में छात्रा के अपहरण की एफआईआर दर्ज करते हुए इस छात्रा की तलाश शुरू की थी। इस मामले में पिता रघुवीर बैराड़ स्थित लार्ड लखेश्वर स्कूल के संचालक हैं। रिपोर्ट में रघुवीर ने पुलिस को बताया- मेरी बेटी काव्या धाकड़ उम्र 20 साल का अपहरण कर लिया गया था। 18 मार्च को दोपहर 3 बजे मेरे मोबाइल (वॉट्सऐप) पर बेटी की किडनैपिंग का मैसेज आया था। बेटी के हाथ-पैर और मुंह बंधा फोटो भी बदमाशों ने भेजी थी। कुछ फोटो में बेटी के चेहरे पर खून भी नजर आ रहा था।
दो प्रदेशों की पुलिस थी परेशान
इस मामले को लेकर कोटा पुलिस तो परेशान है ही परंतु दूसरी और इस मामले को लेकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिता से बात करते हुए इस बेटी को सुरक्षित लाने की बात कही थी। जिसके चलते यह मामला हाईप्रोफाईल हो गया। इस मामले को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम भजनलाल शर्मा से भी बात की थी। उसके बाद शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड भी लगातार कोटा एसपी से बात करते इस मामले में पूुरा सहयोग करने की बात कही थी।











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129