Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: गुना में सिंधिया से लिपटकर रोईं किसान परिवार की महिलाएं, गले से लगाकर बंधाया ढांढस, सिंधिया ने कहा मुआवजा मैं दिलवाऊंगा

बुधवार, 6 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
गुना। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर के व्यस्त दौरे पर हैं। मुख्य रूप से ओला पीड़ित किसानों के आंसू पोंछने निकले हैं। इसी बीच जब सिंधिया जिले के बेहटाघाट में ओला प्रभावित फसल को देखने गए तो किसान परिवार की महिलाओं ने रोना शुरू कर दिया। इस पर मंत्री ने गले से लगाकर कहा, 'ढांढस रखिए। चिंता मत करो, मैं मुआवजा दिलवाऊंगा। मैंने सर्वे करा दिया है।' वे स्थानीय प्रशासन को साथ लेकर खेतों में हुए नुकसान का आकलन करा रहे हैं। कुछ किसानों को उन्होंने मौके पर ही मदद मुहैया कराई है। गुना के इमझरा गांव में भी सिंधिया ने फसल को देखा। यहां उन्होंने कहा, 'गुना, ग्वालियर, मालवा और भोपाल संभाग के किसानों को दुख की घड़ी से गुजरना पड़ रहा है। सिंधिया परिवार मानता है कि पृथ्वी माता को पूजने वाला अगर कोई वर्ग या श्रेणी है, तो वो हमारे अन्नदाता हैं। अन्नदाताओं को मजबूत करना, सिंधिया परिवार की केवल जिम्मेदारी नहीं, धर्म भी है।'
उन्होंने कहा, 'सुख में आऊं न आऊं, लेकिन दुख में सिंधिया परिवार का मुखिया होने के नाते हम जरूर आते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भी किसान हैं। उनसे मेरी फोन पर चर्चा हुई है। गारंटी देता हूं कि पूरा मध्यप्रदेश प्रशासन इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ा है।' ओलावृष्टि से हुए नुकसान के सर्वेक्षण के लिए गुना के इमझरा, चिरोल और गोरा गाँवों के किसानों से मिला। उनका दुःख-दर्द साझा कर हाथों-हाथ मुआवज़ा राशि वितरित की। #WATCH गुना, मध्य प्रदेश: ओला प्रभावित क्षेत्र इमझरा गांव के दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "... प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव का संकल्प है कि इस पृथ्वी पर गरीब, किसान, महिला और युवा का सबसे पहला हक है। आज हमने इसी का एक स्वरूप देखा है जहां मोहन यादव की सरकार ने 48 घंटे के अंदर आकलन, सर्वे कर एक-एक किसान को स्वीकृति पत्र राशि थमा दी है..."
45-45 करोड़ की राशि स्वीकृत, गुना शिवपुरी में बनेगी एयरपोर्ट
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से गुना भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने घोषणा करते हुए कहा, 'गुना और शिवपुरी में उड़ान स्कीम के तहत एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। दोनों जगह प्राथमिक तौर पर एयरपोर्ट के लिए 45-45 करोड़ की राशि मंजूर हो गई है।' बेहटाघाट गांव में केंद्रीय मंत्री ओला पीड़ित किसानों से मिलने पहुंचे थे। इसी दौरान जिला अध्यक्ष ने एयरपोर्ट की घोषणा की।
शुक्रवार - शनिवार को बारिश ओलों ने खराब की फसल
शुक्रवार दोपहर 4 बजे 15 से 20 मिनट बारिश हुई। शनिवार को फिर आंधी, पानी और ओले गिरे। गुना जिले के इमझरा, पुरापोसार, गणेशपुरा, कंचनपुरा, किशनगढ़ सहित एक दर्जन से ज्यादा गांवों में ओले गिरे। इमझरा में काफी बड़े ओले गिरे। यहां धनिया की फसल में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। खेतों में कटी पड़ी सरसों भी प्रभावित हुई। किसानों ने मुआवजे की मांग करते हुए रविवार को तीन जगह चक्काजाम कर दिया था। इमझरा, मावन और बेहटाघाट में किसानों ने सड़क जाम कर दी थी। किसानों का कहना था कि सर्वे टीम आती है तो पेंसिल से नुकसान लिखकर ले जाती है। बाद में उसे मिटाकर नुकसान कम बताया जाता है। इस कारण बीमा कंपनी मुआवजा नहीं देती।
मौके पर ही दिया मुआवजा
आज, ओलावृष्टि की मार सह रहे बेहटाघाट गाँव में प्रभावित किसानों और अपने एक-एक परिजन से मिलकर मुआवज़े का स्वीकृति पात्र हाथों हाथ दिलवाया। सर्वेक्षण से लेकर मुआवज़ा वितरण मात्र 48 घंटों में हुआ— मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी व स्थानीय प्रशासन का बहुत आभार।
पुनः अपने घर, अपने लोगों के बीच 
📍गुना












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129