उन्होंने कहा, 'सुख में आऊं न आऊं, लेकिन दुख में सिंधिया परिवार का मुखिया होने के नाते हम जरूर आते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री भी किसान हैं। उनसे मेरी फोन पर चर्चा हुई है। गारंटी देता हूं कि पूरा मध्यप्रदेश प्रशासन इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ा है।' ओलावृष्टि से हुए नुकसान के सर्वेक्षण के लिए गुना के इमझरा, चिरोल और गोरा गाँवों के किसानों से मिला। उनका दुःख-दर्द साझा कर हाथों-हाथ मुआवज़ा राशि वितरित की। #WATCH गुना, मध्य प्रदेश: ओला प्रभावित क्षेत्र इमझरा गांव के दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "... प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव का संकल्प है कि इस पृथ्वी पर गरीब, किसान, महिला और युवा का सबसे पहला हक है। आज हमने इसी का एक स्वरूप देखा है जहां मोहन यादव की सरकार ने 48 घंटे के अंदर आकलन, सर्वे कर एक-एक किसान को स्वीकृति पत्र राशि थमा दी है..."
45-45 करोड़ की राशि स्वीकृत, गुना शिवपुरी में बनेगी एयरपोर्ट
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की ओर से गुना भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने घोषणा करते हुए कहा, 'गुना और शिवपुरी में उड़ान स्कीम के तहत एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। दोनों जगह प्राथमिक तौर पर एयरपोर्ट के लिए 45-45 करोड़ की राशि मंजूर हो गई है।' बेहटाघाट गांव में केंद्रीय मंत्री ओला पीड़ित किसानों से मिलने पहुंचे थे। इसी दौरान जिला अध्यक्ष ने एयरपोर्ट की घोषणा की।
शुक्रवार - शनिवार को बारिश ओलों ने खराब की फसल
शुक्रवार दोपहर 4 बजे 15 से 20 मिनट बारिश हुई। शनिवार को फिर आंधी, पानी और ओले गिरे। गुना जिले के इमझरा, पुरापोसार, गणेशपुरा, कंचनपुरा, किशनगढ़ सहित एक दर्जन से ज्यादा गांवों में ओले गिरे। इमझरा में काफी बड़े ओले गिरे। यहां धनिया की फसल में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। खेतों में कटी पड़ी सरसों भी प्रभावित हुई। किसानों ने मुआवजे की मांग करते हुए रविवार को तीन जगह चक्काजाम कर दिया था। इमझरा, मावन और बेहटाघाट में किसानों ने सड़क जाम कर दी थी। किसानों का कहना था कि सर्वे टीम आती है तो पेंसिल से नुकसान लिखकर ले जाती है। बाद में उसे मिटाकर नुकसान कम बताया जाता है। इस कारण बीमा कंपनी मुआवजा नहीं देती।
मौके पर ही दिया मुआवजा
आज, ओलावृष्टि की मार सह रहे बेहटाघाट गाँव में प्रभावित किसानों और अपने एक-एक परिजन से मिलकर मुआवज़े का स्वीकृति पात्र हाथों हाथ दिलवाया। सर्वेक्षण से लेकर मुआवज़ा वितरण मात्र 48 घंटों में हुआ— मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी व स्थानीय प्रशासन का बहुत आभार।
पुनः अपने घर, अपने लोगों के बीच

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें