मानपुरा में 6.45, दूल्हाई में 7.20 बजे ओलावृष्टि पीड़ितो से मिलेंगे। रात को 8.45 बजे बीजेपी कार्यालय शिवपुरी में आयेंगे।
कद्दावर नेता बैजनाथ सिंह यादव होंगे बीजेपी में शमिल
बीजेपी कार्यालय में सिंधिया के समक्ष कोलारस इलाके के कद्दावर नेता, यादव समाज में गहरी पैठ रखने वाले बैजनाथ सिंह यादव बीजेपी में शामिल होंगे। कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका हैं। बैजनाथ सिंह के सुपुत्र रामवीर यादव ने कहा की सिंधिया परिवार से उनके पुराने रिश्ते हैं। उनका आशीर्वाद सदैव हमारे परिवार को मिलता आया हैं। इसलिए हम भूल सुधार कर रहे हैं, हमारे अग्रज नेता सिंधिया ही हैं।
बता दें की बैजनाथ सिंह बीते विधान सभा चुनाव में कोलारस से कांग्रेस प्रत्याशी थे। जब सिंधिया से लोगों ने उनको लेकर सवाल पूछा था तो सिंधिया ने कहा था की वे एक अच्छे(ऊपर की ये तस्वीर पुरानी भले ही हैं लेकिन इनमें बैजनाथ सिंह यादव और द ग्रेट सिंधिया के पारिवारिक रिश्तों की करीबी साफ झलक रही हैं।)
इंसान हैं। हमारे परिवार से उनके पुराने संबध रहे हैं। यानी की न सिर्फ बैजनाथ सिंह बल्कि खुद सिंधिया के दिल में भी उनके प्रति अगाध श्रद्धा हैं यही कारण हैं की वे आज घर वापसी करने जा रहे हैं। बैजनाथ सिंह ने इस वापसी का इशारा दिल्ली में सिंधिया से बीते दिनों मुलाकात कर दे दिया था। आपको बता दें की गुना संसदीय इलाके में यादव मतदाताओं की संख्या तीन लाख के आसपास हैं ऐसे में एक वजनदार परिवार का सिंधिया के साथ आना वोटों की गिनती बढ़ाने का काम करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें