डबरा। शहर के सिमरिया टेकरी में स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में मेगा ओपन केंपस का आयोजन किया गया जिसमें चार से पांच राज्यों की 20 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियों के माध्यम से 2000 से अधिक छात्रों को चयन किया गया इस रोजगार मेले में मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों से छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की तथा मध्य प्रदेश समित कई राज्यों के छात्रों को रोजगार भी मिला।
रोजगार देने वाली सभी कम्पनियों के एच. आर. को संस्था प्राचार्य श्रीरंग विभुते जी के द्वारा बुके तथा मुमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
सभी कम्पनियों के एच. आर. द्वारा संस्था प्राचार्य वा कॉलेज के समस्त स्टाफ की प्रशंसा भी की गई।
इन कंपनियों ने किया पार्टिसिपेट
एप्पल फ्लेक्सी इंदौर, जेके टायर बामोर,रिलायंस ,टेक सुभदीप ग्वालियर, जमना ऑटो मालनपुर, सुप्रीम इंडस्ट्रीज मालनपुर ,भारत गियर्स ,सनोबा गियर्स गुजरात, मदरसन ,पिनेकल, आईसर ट्रेक्टर, यजाकी, आधार , सर्व, जैसी 20 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियों ने पार्टिसिपेट किया
संस्था प्राचार्य श्रीरंग विभूते ने कहा की इस अवसर पर संस्था में बहुत ही खुशी का माहौल बना है।
इस मेगा ओपन केंपस का आयोजन संस्था मे ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डिपार्टमेंट की श्रीमती मोनिका साहू एवं इनकी टीम के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिवार ने खुशी व्यक्त की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें