शिवपुरी, 18 मार्च 2024। संभागायुक्त डॉ सुदाम खाड़े ने शिवपुरी में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों से जानकारी ली और निर्देश दिए। सभी आयोग के निर्देशानुसार काम करें।
बैठक में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 86 हजार 809 मतदाता हैं। शिवपुरी में 12 लाख 99 हजार 420 मतदाता हैं। जिसमें 685114 पुरुष और 6 लाख 14278 महिलाएं और 28 अन्य मतदाता हैं। शिवपुरी में कुल 1488 मतदान केंद्र हैं। 19 चेकपोस्ट बनाए गए हैं। 167 सेक्टर अधिकारी बनाए गए हैं। एसएसटी, एफएसटी टीम गठित की गई हैं। एकीकृत कंट्रोल रूम नवीन तहसील कार्यालय में बनाया गया है।
संभाग आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बेहतर व्यवस्थाओं के साथ चुनाव संपन्न कराना है। सभी नोडल अधिकारी उन्हें सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन बेहतर ढंग से करें। कानून व्यवस्था बनी रहे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश शुक्ला, समस्त एसडीएम एवं अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
पीजी कॉलेज का किया निरीक्षण
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में सामग्री वितरण स्थल रहेगा। जहां से मतदान दलों को सामग्री वितरण की जाएगी और स्ट्रॉन्ग रूम रहेगा। मतगणना भी संपन्न होगी। संभागायुक्त ने सामग्री वितरण स्थल का जायजा भी लिया।
लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप अभियान की शुरुआत
पोलो ग्राउंड में दिलाई गई मतदान की शपथ
शिवपुरी जिले में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है। स्थानीय पोलो ग्राउंड में सोमवार को स्वीप अभियान की गतिविधियों के तहत मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ और मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश चंद शुक्ला, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव, ब्रांड एंबेसडर मुस्कान शेख, मयंक अग्रवाल, कृष्णा रावत सहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य नागरिक सहित शासकीय कर्मचारी मौजूद रहे।
इस मौके पर लोगों को बताया गया कि वह अपने क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करें जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो और लोकतंत्र के पर्व में लोग अपनी भागीदारी निभा सकें। इस मौके पर अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला ने लोगों से अपील की मतदान वाले दिन घरों से निकले और वोट जरूर डालें। उन्होंने खासकर महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत इस बार बढ़ना चाहिए। जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी ने कहा कि आप सभी लोग अपने आसपास के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें जिससे मतदान का प्रतिशत जिले में पूर्व के मतदान से इस बार ज्यादा बढ़े। सभी मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड एंबेसडर खिलाड़ी मुस्कान शेख और मयंक अग्रवाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान की अपील की।
लोकसभा निर्वाचन 2024
विधानसभा स्तर की आईटी टीम का प्रशिक्षण आज
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत विधानसभा स्तर की आईटी टीम का प्रशिक्षण 19 मार्च को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिवपुरी तहसील कार्यालय के पास स्थित जिला ई-दक्ष केन्द्र में आयोजित किया जाएगा।
अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे विधानसभा स्तर के आईटी टीम के सदस्यों को इस प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दें।
निर्वाचन व्यय के अनुवीक्षण हेतु विधानसभा वार स्टैटिक सर्विलांस टीम गठित
लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए शिवपुरी जिले में स्थित विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23 करैरा, 24 पोहरी, 25 शिवपुरी, 26 पिछोर एवं 27 कोलारस में आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने तथा निर्वाचन व्यय के अनुवीक्षण करने के लिए विधानसभा वार स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) का गठन किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने विधानसभावार बनाए गए नाकों पर गठित एसएसटी दलों के अधिकारी एवं कर्मचारी को तीन पालियों में कार्य करने के निर्देश दिए है। विधानसभा 23 करैरा अंतर्गत बनाए गए नाकों में थाना सीहोर के भितरवार-कैरूआ बॉर्डर, थाना दिनारा के झांसी बॉर्डर, थाना अमोला क्रेशर बॉर्डर रहेगा। विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी अंतर्गत बनाए गए नाकों में सिरसौद, नाका बिलौआ, नाका ककरौआ, सुभाषपुरा, नरवर रहेगा। विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी अंतर्गत बनाए गए नाकों में नौहरीखुर्द थीम रोड़ के प्रारंभ पर, सुरवाया, पोहरी रोड सिरसौद थाने के पूर्व रहेगा। विधानसभा क्षेत्र 26 पिछोर अंतर्गत बनाए गए नाकों में माताटीला चौकी लहर्रा थाना पिछोर, मसीद घाट थाना बामौरकलां, पिपरौदा आलम थाना मायापुर, बलदेवपुर (हिनोतिया थाना पिछोर) रहेगा। विधानसभा क्षेत्र 27 कोलारस अंतर्गत बनाए गए नाके में कोटानाका पुलिस थाना तेंदुआ रहेगा।
जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित
मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण जनसुनवाई कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार आदर्श आचार संहिता अवधि के दौरान प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाला जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित रहेगा।
बिजली-खंभे के पास या बिजली लाइनों के नीचे होलिका दहन न करें
शिवपुरी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी बिजली उपभोक्ताओं तथा आम नागरिकों से सुरक्षित होलिका दहन के लिये अपील की है। कंपनी ने कहा है कि बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर या फिर बिजली की ऐसी लाइनें जिसमें विद्युत प्रवाहित होती है, उनके नीचे होलिका दहन न करें। लाइनों के नीचे होलिका दहन से दुर्घटना की संभावना सदैव बनी रहती है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ताओं से अपील की है कि होलिका का आयोजन और होलिका दहन बिजली लाइनों से कुछ हटकर अन्य स्थान पर ही करें। आग की लपटों से एल्यूमिनियम तारों एवं बिजली केबल के गलने, जलने और टूटने की संभावना सदैव रहती है। इनके टूटने या गिरने से कोई भी बड़ी अप्रत्याशित घटना घट सकती है। कंपनी ने सभी बिजली उपभोक्ताओं एवं नागरिक बंधुओं से अपील है कि होलिका दहन बिजली की चालू लाइनों, उपकरणों से दूर करें और प्रसन्नता से त्यौहार मनाये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें