शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन स्थित सुल्तान ढाबे पर आज सुबह पांच बजे एक कंटेनर आकर रुका। चालक ने कंटेनर सड़क किनारे खड़ा किया और उसी में सो गया। दिन भर के बाद जब शाम को ढाबे के स्टाफ ने कंटेनर को साइड से लगवाने चालक को उठाया तो वह नहीं उठा। तब पुलिस बुलाई। सतनवाड़ा थाना प्रभारी राजकुमार चाहर, एसडीओपी संजय चतुर्वेदी मौके पर गए। देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस उसके नाक, पते की जानकारी लेने में जुटी हुई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें