Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: हाई प्रोफाइल काव्या अपहरण कांड, CCTV में दिखी दो युवकों के साथ काव्या

बुधवार, 20 मार्च 2024

/ by Vipin Shukla Mama
कोटा/शिवपुरी। हाई प्रोफाइल हो चुके बैराड़ की कोटा से अगवा NEET की तैयारी कर रही काव्या के मामले में नया अपडेट सामने आया हैं। राजस्थान की पुलिस ने केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम भजन लाल की बातचीत के बाद काव्या की तलाश में बीस हजार इनाम घोषित करने के साथ जमीन आसमान एक कर दिया हैं। इसी बीच काव्या जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर देखी गई है। 18 मार्च के सीसीटीवी फुटेज में वह नजर आई है। वह दो युवकों के साथ जाती दिखाई दे रही हैं। कोटा पुलिस यहां जांच करने पहुंची है। सीसीटीवी के आधार पर युवती की लोकेशन के बारे में पता लगाया जा रहा है। इधर शिवपुरी (MP) के बैराड़ निवासी रघुवीर धाकड़ ने 18 मार्च की रात को कोटा के विज्ञान नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रघुवीर बैराड़ के लार्ड लखेश्वर स्कूल के संचालक हैं। रिपोर्ट में रघुवीर ने पुलिस को बताया- मेरी बेटी काव्या धाकड़ (20) का अपहरण कर लिया गया था। 18 मार्च को दोपहर 3 बजे मेरे मोबाइल पर बेटी की किडनैपिंग का मैसेज आया था। बेटी के हाथ-पैर और मुंह बंधी फोटो भी बदमाशों ने भेजी थी। कुछ फोटो में बेटी के चेहरे पर खून भी नजर आ रहा था।
फोटो भेजने वाले ने मैसेज में लिखा था- रघुवीर की बेटी को किडनैप कर लिया गया है। उसे जिंदा छोड़ने के एवज में 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। मैसेज भेजने वाले ने बैंक खाते की डिटेल भी भेजी है। सोमवार शाम तक रुपए जमा करने को कहा था। मैंने इतने रुपए नहीं होने और बंदोबस्त करने के लिए समय मांगा। इसके बाद मैसेज भेजने वाले ने बेटी को जान से मारने की धमकी दी। मैंने फौरन कोटा पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस को फोटो और मैसेज भेजकर मैं खुद शिवपुरी से कोटा के लिए रवाना हो गया था।
पिछले साल सितंबर में आई थी कोटा रघुवीर ने रिपोर्ट में बताया था कि बेटी को सितंबर 2023 में नीट की तैयारी के लिए कोटा छोड़कर गए थे। विज्ञान नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान में उसका एडमिशन करवाया था। इसी इलाके में उसे रूम भी दिलवाया था। आखिरी बार बेटी दीपावली पर घर आई थी। उससे रोज फोन पर बात होती थी।
जयपुर के युवक को उठा चुकी पुलिस
पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। कोटा शहर एसपी अमृता दुहन ने मंगलवार को बताया की पुलिस टीमों का गठन कर मामले की जांच में लगा दिया गया। जयपुर के सिंधी कैंप से अनुराग नाम के युवक को पकड़ा गया था। उससे पूछताछ चल रही है।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129