Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: 57 वारदात, महाराष्ट्र का मोस्ट वांटेड, ग्वालियर का अंतर्राज्यीय बदमाश निकला प्रेम स्वीट्स का चोर, गोविंद हार्डवेयर पर डकैती का बनाते पकड़ा प्लान, एसपी अमन सिंह आपको बहुत बहुत बधाई

मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शाबास शिवपुरी पुलिस, शाबाश एसपी अमन सिंह राठौड़ की कोतवाली टीम जिसने प्रेम स्वीट्स की चोरी का जल्द खुलासा कर डाला हैं। इस घटना में पुलिस को चैलेंज करते हुए बीते गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात सहायता केंद्र माधव चोक स्थित प्रेम स्वीट्स पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस चैलेंज को स्वीकारते हुए करीब दो सौ सीसीटीवी फुटेज खंगाले। टीम गठित की जो दिन रात चोर को पकड़ने में जुटी हुई थी।एसपी अमन सिंह की इसी अथक मेहनत से जुटी कोतवाली टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जब उसके हाथ अंतर्राज्यीय बदमाश सचिन गोहर और विजय नामदेव लगे। इन्होंने मिलकर मिठाई की दुकानप्रेम स्वीट्स से 20 हजार रुपए नगदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। एक दिन पहले रेकी की और जब देखा काउंटर जोरदार चलता हैं तो इनके मुंह में पानी आ गया और ये चोरी करने आए और शहर के ह्रदय स्थल पर पुलिस सहायता केंद्र की कनपटी पर चोरी होने से सनसनी फेल गई। हर तरफ लोग इसी की बात करते दिखाई दिए। यही कारण रहा की पुलिस ने लगातार चोरों के पीछा किया और जो सफलता हाथ आई हैं वह कोतवाली टीआई रोहित दुबे और उनकी टीम के लिए किसी बड़े सेलीव्रेशन से हरगिज कम नहीं। 
 इनामी और महाराष्ट्र का मोस्ट वांटेड
कोतवाली पुलिस ने जब चोरों की तलाश जारी रखी तभी उसे डकैती की योजना बनाते हुए चार शातिर बदमाश हाथ लगे। इनको गिरफ्तार किया लेकिन एक बदमाश दबिश के दौरान भागने में सफल हुआ।  बता दें कि पुलिस कि पकड़ में ग्वालियर का जो खूंखार बदमाश हाथ लगा वो अब तक 57 बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है। इसी बदमाश के गिरोह के सदस्य में हालही में माधव चौक सहायता केंद्र के पास प्रेम स्वीट्स की दुकान में चोरी कर पुलिस को चेलेंज किया था। खास बात ये हैं की 57 वारदात कर चुके इस बदमाश पर शिवपुरी पुलिस की तरफ से पहले से बीस हजार का इनाम घोषित था साथ ही जब प्रेम स्वीट्स पर घटना हुई तो दस हजार का इनाम अज्ञात पर घोषित हुआ अब ये पकड़ा गया तो तीस हजार का इनामी कोतवाली पुलिस के हाथ लगा हैं। 
इस बड़ी गैंग का खुलासा आज पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने पुलिस कंट्रोल रूम पर एक प्रेसवार्ता में किया।
इस तरह हाथ आए बदमाश: एसपी
एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात कोतवाली पुलिस को कुछ बदमाशों के बारे में सूचना मिली। सूचना के बाद पुलिस की टीम रवाना की गई। जहां मेडिकल कॉलेज पॉम पार्क के पास सुलभ शौचालय के पीछे कुछ लोग नोहरी बाछोरा क्षेत्र और गोविन्द हार्डवेयर झांसी तिराहा पर डकैती की योजना बना रहे थे। दबिश के दौरान चार बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला। चारों बदमाशों के पास से पुलिस ने एक अधिया बंदूक मय जिंदा कारतूस और कुछ धारदार हथियार के साथ लूट और चोरी में इस्तेमाल करने वाली सामग्री बरामद की।
पुलिस ने ग्वालियर के रहने वाले शातिर बदमाश सचिन गोहर पुत्र प्रेमसिंह गोहर (40) साल, ग्वालियर के रहने वाले दूसरे बदमाश गोलू जाटव पुत्र पप्पू जाटव (23), शिवपुरी शहर के करौंदी के रहने वाले विजय नामदेव पुत्र जगन्नाथ नामदेव (39) और शहर के कमलागंज क्षेत्र के रहने वाले फारूक खान पुत्र सुवराती खांन (35) को गिरफ्तार किया। 
देश भर में देता हैं बड़ी वारदातों को अंजाम
पकड़ा गया अंतर्राज्यीय चोर एक शातिर बदमाश हैं। इसने देश के कई बड़े महानगरों में वारदात अंजाम दी हैं। लेकिन चार महीने से पहले कभी नहीं पकड़ा जाता। इस बार पहली वारदात को अंजाम देकर शिवपुरी में उसे दबोच लिया। इस पर इनाम घोषित होने, महाराष्ट्र का मोस्ट वांटेड होने की जानकारी मिल रही हैं। वहीं 57 वारदातों में बेशकीमती डेढ़ करोड़ की घड़ियों का मामला भी प्रकाश में आया हैं। कुल मिलाकर शिवपुरी एसपी अमन सिंह की टीम बधाई की पात्र हैं जिसने जिले में हुई चैलेंजिंग घटना को समय रहते खोल लिया। 
राजू जैन ने कहा बधाई शिवपुरी पुलिस
प्रेम स्वीट्स के मालिक राजेश जैन राजू ने चोरों के पकड़े जाने पर एसपी अमन सिंह सहित शिवपुरी कोतवाली को टीम की सराहना करते हुए बधाई और धन्यवाद दिया। 














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129