दोनों मुख्य आरोपियों के साथ कार के ड्राइवर के कहने पर उसका एक साथी भी भोपाल से साथ चल दिया था। उन्हें इटावा पहुंचने से पहले हीकरैरा पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेसवार्ता में बताया कि करैरा पुलिस ने गांजे की तस्करी की सूचना मिलते ही टीला-पिछोर रोड स्टेडियम के पास चेकिंग पॉइंट लगाकर एक हुंडई कार को रोका। तलाशी के दौरान कार से 25 पैकेटों में बंद 50 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया था। कार में चार लोग सवार थे।
पूछताछ में कार के ड्राइवर ने अपना नाम संजय यादव पुत्र शंकरलाल यादव (33) वर्ष निवासी बोड़ा थाना बोड़ा जिला राजगढ़ एमपी, दूसरे कार सवार ने कमल सिंह पुत्र कनीराम अहिरवार (40) निवासी ग्राम कुलोर थाना बेरसिया जिला भोपाल, तीसरे ने शीलू यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव (24) निवासी ग्राम खुतारा थाना करहल जिला मैनपुरी उत्तरप्रदेश और चौथे कार सवार ने अपना नाम वरूण कुमार पुत्र देवेन्द्र सिंह यादव (30) निवासी ग्राम बटोरा थाना मवाना जिला मेरठ उत्तरप्रदेश का होना बताया।
पुलिस पूछताछ में उत्तरप्रदेश ले गांजा तस्कर
वरुण कुमार यादव व शीलू यादव ने बताया कि वह उड़ीसा से 2500 से 3000 रूपए किलो के हिसाब से गांजा लेकर आते हैं और इस गांजे की खेप को मैनपुरी, इटावा, भिंड, मेरठ सहित अन्य जिलों में 8 से 10 हजार रुपए किलो के भाव में लोगो को बेच दिया करते हैं। आज भी ये दोनों उड़ीसा से 50 किलोग्राम गांजा लेकर उड़ीसा से ट्रेन के जरिए भोपाल आए। वहां से कार किराए से बुक कर अशोकनगर, पिछोर, करैरा होते हुए इटावा तरफ जा रहे थे। पकड़े गए गांजा तस्करों ने बताया कि इस काम को वह पिछले 4-5 सालों से करते आ रहे हैं। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार एक कार और 50 किलो गांजे की खेप को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें