Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: उड़ीसा से इटावा जा रहे कार सवार तस्करों के कब्जे से 50 किलो गांजा जब्त

मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी/करेरा। नए पुलिस कैप्टन अमन सिंह की जिले में आमद के बाद मुस्तैद पुलिस हर दिन कामयाबी हासिल कर रही हैं। इसी क्रम में आज वाहन चेकिंग के दौरान जब एक कार को रोका तो बड़ी कामयाबी करेरा पुलिस के हाथ लगी। उड़ीसा से इटावा जा रहे कार सवारों के कब्जे से 50 किलो गांजा जब्त किया गया।
करैरा पुलिस ने इस कार से 50 किलो गांजे के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दो मुख्य आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। बताया गया है कि दोनों आरोपी उड़ीसा से गांजे की खेप को लाते थे और उन्हें अन्य जिलों में टुकड़ों में सप्लाई करते थे। इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश के दोनों गांजा तस्कर गांजे की खेप के साथ भोपाल पहुंचे, जहां से उन्होंने कार को किराए से इटावा छोड़ने के लिए बुक किया था।
दोनों मुख्य आरोपियों के साथ कार के ड्राइवर के कहने पर उसका एक साथी भी भोपाल से साथ चल दिया था। उन्हें इटावा पहुंचने से पहले ही
करैरा पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेसवार्ता में बताया कि करैरा पुलिस ने गांजे की तस्करी की सूचना मिलते ही टीला-पिछोर रोड स्टेडियम के पास चेकिंग पॉइंट लगाकर एक हुंडई कार को रोका। तलाशी के दौरान कार से 25 पैकेटों में बंद 50 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया था। कार में चार लोग सवार थे।
पूछताछ में कार के ड्राइवर ने अपना नाम संजय यादव पुत्र शंकरलाल यादव (33) वर्ष निवासी बोड़ा थाना बोड़ा जिला राजगढ़ एमपी, दूसरे कार सवार ने कमल सिंह पुत्र कनीराम अहिरवार (40) निवासी ग्राम कुलोर थाना बेरसिया जिला भोपाल, तीसरे ने शीलू यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव (24) निवासी ग्राम खुतारा थाना करहल जिला मैनपुरी उत्तरप्रदेश और चौथे कार सवार ने अपना नाम वरूण कुमार पुत्र देवेन्द्र सिंह यादव (30) निवासी ग्राम बटोरा थाना मवाना जिला मेरठ उत्तरप्रदेश का होना बताया।
पुलिस पूछताछ में उत्तरप्रदेश ले गांजा तस्कर
वरुण कुमार यादव व शीलू यादव ने बताया कि वह उड़ीसा से 2500 से 3000 रूपए किलो के हिसाब से गांजा लेकर आते हैं और इस गांजे की खेप को मैनपुरी, इटावा, भिंड, मेरठ सहित अन्य जिलों में 8 से 10 हजार रुपए किलो के भाव में लोगो को बेच दिया करते हैं। आज भी ये दोनों उड़ीसा से 50 किलोग्राम गांजा लेकर उड़ीसा से ट्रेन के जरिए भोपाल आए। वहां से कार किराए से बुक कर अशोकनगर, पिछोर, करैरा होते हुए इटावा तरफ जा रहे थे। पकड़े गए गांजा तस्करों ने बताया कि इस काम को वह पिछले 4-5 सालों से करते आ रहे हैं। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार एक कार और 50 किलो गांजे की खेप को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129