
जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की एंपावरिंग यूथ ट्रेनिंग संपन्न
शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की प्रेसिडेंट जेसी कविता अरोड़ा जी द्वारा 8 अप्रैल 2024 को एंपावरिंग यूथ ट्रेनिंग होली बड्स इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित की गई। ये ट्रेनिंग जोन ट्रेनर रूपेश मित्तल जी द्वारा दी गई जिसमें उनके साथ गेस्ट के रूप में सुमित सक्सैना जी ग्वालियर से आए। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर पिंकी गोस्वामी द्वारा बहुत अच्छे ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 60 से अधिक छात्रों ने लाभ उठाया।रूपेश मित्तल जी द्वारा करियर ओरिएंटेशन को लेकर बहुत ही अच्छी ट्रेनिंग दी गई। छात्रों को उनके करियर को लेकर अपना माइंड सेट कैसे करें यह समझाया गया। स्कूल के संचालक श्री राजेश गोस्वामी, श्री भारत त्रिवेदीऔर श्रीमती पिंकी गोस्वामी का पूरा सहयोग रहा। प्रोग्राम में जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की प्रेसिडेंट जेसी कविता अरोड़ा जी, सेक्रेटरी जेसी शिल्पा दुबे जी, ट्रेजरर जेसी पिंकी गोस्वामी जी उपस्थित रही। अंत में सचिव जेसी शिल्पा दुबे जी के द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया और सभी का माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

Related Posts
- धमाका बड़ी खबर: ईदगाह की दुकानें जमीदोंज, जिला प्रशासन ने कहा, अतिक्रमण की हैं दुकानें
- ओडिशा रेल हादसे में घायल यात्रियों और मृत व्यक्तियों के परिवार, मित्रों, रिश्तेदारों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने 139 हेल्पलाइन नंबर पर विशेष व्यवस्था की
- धमाका डिफरेंट: धड़ीचा प्रथा से शादी का मामला, सोनू ने जिस रोशनी से की डेढ़ लाख में स्टांप लिखापढ़ी कर शादी वह तरह दिन बाद हुई जेवरात लेकर फरार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें