Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर : दो मासूम बच्चोँ को घुमाने निकली कार में बस ने सामने से जोरदार टक्कर मारी, कार 50 मीटर पीछे गईं, बस को भगा ले गया चालक, देखिये video

रविवार, 3 नवंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
सिंगरौली। जिले के बरगवां में शनिवार की शाम दो मासूम बच्चोँ को घुमाने निकली कार में एक बस ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। रविवार सुबह घटना के सामने आए सीसीटीवी फुटेज को देखकर रोंगटे खडे हो जायेंगे क्योंकि बस की जोरदार टक्कर लगने के बाद कार 50 मीटर पीछे दौड़ी फिर सड़क किनारे जा पहुंची थी, इधर दुस्साहसी बस चालक टककर मारकर रुका नहीं बल्कि बस भगाकर चलता बना। घटना के दौरान कार में दो मासूम बच्चे मौजूद थे जिनके पिता ने उन्हें चालक के साथ घूमने भेजा था, इस खतरनाक दुर्घटना का सुखद पहलु ये रहा कि कार में टक्कर लगते ही एयर बैग खुल गए जिससे बच्चे और चालक बाल बाल बच गए लेकिन कार डेमेज हो गईं। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर बस पुलिस में बस जब्त कर ली। 
(देखिये इस तरह मारी टक्कर फिर पीछे गईं कार)
इधर कार मालिक सहदेव बैस ने बताया कि उसने चालक के साथ अपने 2 साल और चार साल के दो बच्चों को शनिवार की शाम लगभग 5 बजे बरगवां बायपास की ओर घूमने के लिए भेजा था। ज़ब कार वायपास से गुजर रही थी तभी द्विवेदी ट्रेवल्स की बस नेशनल हाईवे से बायपास होते हुए तेज रफ्तार से बैढ़न की तरफ आती दिखी, तो चालक ने कार एक तरफ कर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक तेज रफतार  बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की ब्रेक लगाने के बाद भी कार 50 मीटर पीछे चली गई। इस दौरान कार के एयरबैग खुल गए, जिसकी वजह से दोनों बच्चों और चालक को चोट नहीं आई। कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद बस ऑपरेटर उपेंद्र दुबे ने कोई मदद नहीं की बल्कि उनकी बस टक्कर मारने के बाद वहां से भाग गई, जिसकी शिकायत बरगवां थाने में की गई है।
इस मामले में बरगवां थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से यह बात तो स्पष्ट है कि हादसा अनियंत्रित तेज गति की वजह से हुआ है। पुलिसकर्मी बस को जब्त कर थाने ले आए हैं। बायपास सकरा है, लेकिन कई बार वाहन अनियंत्रित गति से चलते हैं, जिसकी वजह से ऐसे हादसे होते हैं।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129