शिवपुरी। जिले में 70 वर्ष के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड 'वय वंदना योजना' अंतर्गत बनाये जायेंगें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्राथमिकता अनुसार शिवपुरी जिले में 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयुष्मान मित्र , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डाटा एन्ट्री ऑपरेटर , उपस्वा केन्द्र पर सीएचओ, एएनएम, ग्राम स्तर पर आशा सुपरवाईजर व आशा कार्यकर्ता एवं शहरी क्षेत्र शिवपुरी में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र , मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक पर एएनएम , आशा व आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगें। साथ ही हितग्राही के परिवार जन भी एप के माध्यम से 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता से संपर्क करें। आज शिवपुरी जिले में प्रथम आयुष्मान कार्ड डॉ. महेन्द्र कुमार बांजल जी निवासी तारकेश्वरी कॉलोनी वार्ड नम्बर 19 का बनाया गया।
समग्र पोर्टल के अनुसार शिवपुरी जिले का लक्ष्य निम्नानुसार है :-
क्र. विकासखण्ड का नाम लक्ष्य
1 बदरवास 11079
2 करैरा 11023
3 खनियाधाना 13081
4 कोलारस 8952
5 नरवर 9829
6 पिछोर 11878
7 पोहरी 9250
8 शिवपुरी ग्रामीण 6996
9 शिवपुरी शहरी 16676

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें