सोमवार से भव्य कलशयात्रा के चिटौरा रोड विनैगा पर स्थित सिद्ध आश्रम श्री पंचभैया ठाकुर, हनुमान जी के मंदिर पर श्री राम कथा और यज्ञ का शुभारंभ हुआ।
महाराज आनंद गिरि के सानिध्य में यज्ञाचार्य पं वासुदेव प्रसाद भार्गव यज्ञाचार्य के निर्देशन में शुरू हुआ।
इस आयोजन में आस पास के ग्रामीण जन,यज्ञ हवन के द्वारा धार्मिक आंनद के साथ, श्री राम कथा का रसपान कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें