
धमाका अच्छी खबर: नवरात्रि में AC, कूलर का चमकेगा बाजार, अग्रवाल सेल्स, विजय वर्गीय, निष्का सेल्स पर आया नया स्टॉक
शिवपुरी। त्योहार वास्तव में खुशियां लाते हैं। 9 अप्रैल से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। अबूझ मुहूर्त भी नवरात्र को माना जाता हैं। यही कारण हैं की लोग खरीदारी में पीछे नहीं रहते। इधर नगर के ख्यातीनाम इलेक्ट्रोनिक्स शो रूम पर AC ओर कूलर का बंपर स्टॉक आ गया हैं। ब्रांडेड सभी कंपनियों के AC नगर के अग्रणी शो रूम पर उपलब्ध हैं। वो भी आधुनिक तकनीक और उचित दाम पर ग्राहकों को उपलब्ध कराए जायेंगे। नगर की अग्रवाल सेल्स और अग्रवाल एम्प्लाइज विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी, विजय वर्गीय फर्नीचर एंड इलेक्ट्रोनिक छतरी रोड, निष्का सेल्स विष्णु मंदिर रोड शिवपुरी पर एसी का भरपूर स्टॉक आ गया हैं। जिस पर भारी छूट का लाभ उठाइए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें