फिर पहुंचे मंशापूर्ण में की विधि विधान से पूजा
सिंधिया फिर सीधे मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां आचार्य अरुण शर्मा,लक्ष्मीकांत शर्मा, राजेश शर्मा, महेश शर्मा ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराई।सहज भाव से सिंधिया परिवार के मुखिया ने बजरंग बली से आशीर्वाद ग्रहण किया। फिर समीपस्थ भगवान शंकर की भी पूजा की। जिसके बाद आगे रवाना हुए।
मां राज राजेश्वरी मंदिर पर फहराया ध्वज
सिंधिया मां राज राजेश्वरी और मां नागेश्वरी केदर्शनो को भी गए। आचार्य राजेश गोस्वामी केसाथ ध्वज फहराया, फिर आचार्य विजय पुरी नेसिंधिया को विधिविधान से पूजा करवाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें