शिवपुरी। चैत्र नवरात्र के पावन मौके पर शहर के प्राचीन मंदिर माँ राज राजेश्वरी - माँ नागेश्वरी के दरबार में मुकेश म्यूज़िकल ग्रुप शिवपुरी द्वारा कल मंगलवार 16 अप्रैल अष्टमी को विशाल भगवती का जागरण आयोजन रात 9 बजे से किया जाएगा। मुकेश म्यूज़िकल ग्रुप के प्रमुख मुकेश आचार्य ने बताया कि अष्ठमी के मौके पर आयोजित जागरण में शहर के स्थानीय व बाहर से आए कलाकारों द्वारा माता की भेंट सुनाई जाएंगी। जागरण के मौके पर आरती मंडल के सदस्य व मंदिर से जुड़े तमाम भक्तों सहित आम लोग भी जागरण में शामिल होकर धर्म लाभ लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें