शिवपुरी। रोटरी क्लब शिवपुरी व इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड द्वारा एकीकृत शा.कन्या मा. विद्यालय पुरानी शिवपुरी में बच्चों की सुविधा हेतु नवीन टीनशेड का निर्माण संयुक्त रूप से कराया गया, जिसका विधिवत उद्घाटन रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक 3053 के गवर्नर रोटे.पवन खंडेलवाल व असि.गवर्नर रोटे. अमिताभ त्रिवेदी DSN रोटे.ललित अग्रवाल के द्वारा स्कूल परिसर में किया गया!इस मौक़े पर रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटे. नितिन चौकसे व रोटे.उत्तम बंसल इनरव्हील क्लब प्राइड से श्रीमति दीप्ति त्रिवेदी श्रीमति सुनीता गौड़ व शाला प्रमुख महेश कुमार भार्गव उपस्थित रहे!

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें