करेरा। ग्वालियर लोकसभा की करेरा विधानसभा के ग्राम खड़ीचा सिद्ध बाबा मंदिर पर पाल बघेल धनगर समाज द्वारा एक समाज संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्वालियर लोकसभा के प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में पाल समाज के लोगों को बड़ चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। ग्वालियर लोकसभा में पाल बघेल समाज बड़ी तादात में इस समाज के सम्मान का ध्यान हमेशा भारतीय जनता पार्टी ने रखा है और आगे भी ध्यान रखा जाएगा। भारतीय जनता पार्टी ने आपकी समाज के लोगों को टिकट भी दिए हैं और मंत्री पद के दर्जे भी दिए हैं, आपका मान सम्मान हमेशा रखा जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन पाल समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर गोपाल पाल और खड़ीचा सम्मेलन समिति द्वारा किया गया। गोपाल ने कहा कि पाल बघेल समाज के लोग ग्वालियर और गुना दोनों लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के साथ लगातार जुड़ रहे हैं, इस बार केंद्रीय मंत्री सिंधिया और भारत सिंह कुशवाह भारी बहुमत से जीतकर लोकसभा जाएंगे। कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत, करेरा विद्यायक रमेश खटीक, पूर्व विद्यायक लाखन सिंह बघेल, पूर्व विद्यायक जसवंत जाटव, सुरेश बघेल ग्वालियर, जनपद अध्यक्ष प्रियंका गौरव पाल, एडवोकेट रामस्वरूप बघेल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नेपाल सिंह बघेल द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें