शिवपुरी। अशोका travel की इंदौर से gawalior आ रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन पर पलट गई। दुर्घटना सुभाषपुरा थाने और मोहना थाने के बीच में भैसोरा के पासघटी। जिसमें दर्जनों यात्री घायल हुए पांच की हालत गंभीर है। मौके पर मोहना थाना की 108 एंबुलेंस और शिवपुरी की समस्त 108 एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर सभी को मोहना हॉस्पिटल में शिफ्टकराया। कुछ मरीजों को 108 एंबुलेंस स्टाफ ने प्राथमिक उपचार दिया। मोहना लोकेशन स्टाफ मुकेश कुमार और रविंद्र सिंह भदोरिया ने मौके पर पहुंचकर सभी को उपचार दिया। चालक भाग निकला।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें