शिवपुरी। प्यासे को पानी पिलाना, यज्ञ से भी अधिक कर्म है पुण्य का, राठौर समाज सेवी संस्था द्वारा प्याऊ का शुभारंभ आज दिनांक 11 अप्रैल 2024 ग्वालियर बायपास पर किया गया। राठौर समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष श्री उपेंद्र जी राठौर बताशे वाले, उनकी टीम और देव तुल्य राठौर समाज जनों ने मिलकर, मुख्य अतिथि श्री देवी लाल जी राठौर, अध्यक्ष अ,भा,रा,क्ष,महासभा विशिष्ट अतिथि श्री रामनिवास जी राठौर पोरसा वाले उपाध्यक्ष, अ,भा,रा,क्ष, महासभा सह विशिष्ट अतिथि श्री योगेंद्र जी राठौर दिल्ली वाले प्रदेश अध्यक्ष युवा संगठन, अ,भा,रा,क्ष,महासभा श्रीहरिओम राठौर बताशे वाले, उपाध्यक्ष, अ,भा,रा,श्र,महासभाऔर उपेंद्र जी राठौर अध्यक्ष *राठौर समाज सेवी संस्था* सभी ने मिलकर प्याऊ पर माल्यार्पण किया, दीप प्रज्वलित किया। उपस्थित समाज बंधुओ को रोली चावल का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। और बड़े ही धूमधाम से हर्ष उल्लास से प्याऊ का उद्घाटन किया । सभी को प्रसाद का वितरण किया गया , यह संस्था प्रतिवर्ष की भांति हर वर्ष प्याऊ लगाकर।प्यासे को पानी पिलाना यज्ञों से भी अधिक पुण्य का कार्य करती है। इस पुनीत कार्य के लिए अपना अमूल्य समय देने वाले महान समाज सेवी जो उपस्थित हुऐ। श्रीकरनजी राठौर महामंत्री समाज सेवी संस्था श्री रवि जी राठौर मंगरौनी वाले पूर्व अध्यक्ष एवं प्रचार मंत्री अ,भा,रा,क्ष, महासभा, राजेंद्र राठौर पुल वाले प्रचार मंत्री श्री पवन जी राठौर मंगरौनी वाले संरक्षक श्री नरेंद्र जी राठौर शिक्षक नरवर वाले श्री सुरेश जी राठौर सूबेदार व संरक्षक समाज सेवी संस्था श्री मोहन जी राठौर संगठन एवं जिला महामंत्री श्री बृजेश जी राठौर फौजी भाई संगठन मंत्री श्री नरेंद्र जी राठौर खंडवा वाले प्रचार मंत्री श्री पवन जी राठौर लेवा वाले। संगठन मंत्री समाज सेवी संस्था सुनील राठौर मगरोनी वाले सह सचिव श्री मुकेश जी राठौर दादोई वाले सदस्य श्री बृजेश जी राठौर शिक्षक वशिष्ठ सदस्य श्री जुगल जी राठौर पीपल वाले सचिव प्रशांत जी राठौर युवा भाजपा नेता श्री गिरजेश जी राठौर शिक्षक श्री राधे जी राठौर ददोई वाले सदस्य श्री राकेश जी राठौर नरवर वाले श्री मनीष जी राठौर पीपल वाले श्री हरीश जी राठौर सदस्य खजूरी वाले श्री रामसेवक जी राठौर बेहटा वाले श्री कपिल जी राठौर मगरोनी वाले वाले श्री सुरेश जी राठौर खूटवाले श्री सुमित जी राठौर बारोद वाले श्री ब्रजमोहन जी राठौर सराय वाले श्री अरुण जी राठौर सरायवाले
श्री रुपेश जी राठौड़ बांगरोद वाले श्री सुनीलजी राठौर चाट वाले आदि समाज जन उपस्थित हुये । विष्णु कुमार राठौर संचालक राठौर वैभव मंच द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। प्रेषक रवि राठौर प्रचार मंत्री अ.भा.र.क्ष.महासभा* *पूर्व अध्यक्ष राठौर समाजसेवी संस्था शिवपुरी* *वरिष्ठ सलाहकार जिला कार्यकारिणी राठौर समाज शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें