शिवपुरी। समाज के कार्य में आगे रहने वाली अग्रवाल आदर्श महिला मातृशक्ति ने कन्या पूजन किया फिर मां को चुनरी अर्पित कर आशीर्वादप्राप्त किया।
हर साल की तरह इस साल भी सिद्धेश्वरी केला मैया
मंदिर पर अग्रवाल आदर्श मातृशक्ति द्वारा धूमधाम से नव उत्सव कन्या पूजन चुन्नी अर्पण मां को नाचते गाते ढोल के साथ धूमधाम से मनाया नव उत्सव चुन्नी अर्पण कर मन से आशीर्वाद प्राप्त किया साथ जरूरतमंद कन्याओं को वस्त्र एवं खान सामग्री एवं सभी कन्याओं को उपहार देकर पूजन किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किय इस अवसर पर बीजेपी संस्कृति प्रकोष्ठ जिला संयोजक संगठन की संस्थापक अध्यक्ष रेनू सिंघल वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल उपाध्यक्ष सुमन मंगल महामंत्री उषा मंगल शह मंत्रीमाधवी अग्रवाल कोषाध्यक्ष सुषमा गोयल प्रचार मंत्री रश्मि अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य मीना जैन नीतू बंसल आदि मातृशक्ति मौजूद थी सभी मातृशक्ति ने एक बार फिर अनुरोध किया है कि पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था अवश्य करें।
मंदिर पर अग्रवाल आदर्श मातृशक्ति द्वारा धूमधाम से नव उत्सव कन्या पूजन चुन्नी अर्पण मां को नाचते गाते ढोल के साथ धूमधाम से मनाया नव उत्सव चुन्नी अर्पण कर मन से आशीर्वाद प्राप्त किया साथ जरूरतमंद कन्याओं को वस्त्र एवं खान सामग्री एवं सभी कन्याओं को उपहार देकर पूजन किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किय इस अवसर पर बीजेपी संस्कृति प्रकोष्ठ जिला संयोजक संगठन की संस्थापक अध्यक्ष रेनू सिंघल वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि अग्रवाल उपाध्यक्ष सुमन मंगल महामंत्री उषा मंगल शह मंत्रीमाधवी अग्रवाल कोषाध्यक्ष सुषमा गोयल प्रचार मंत्री रश्मि अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य मीना जैन नीतू बंसल आदि मातृशक्ति मौजूद थी सभी मातृशक्ति ने एक बार फिर अनुरोध किया है कि पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें