धमाका अच्छी खबर: नरवर शहर के लिए 32 kv लाइन से सप्लाई शुरू, मिलेगी निर्वाध बिजली, वोल्टेज अप डाउन से मिली आजादी
नरवर। नरवर के बिजली उपभोक्ताओं के लिए शुक्रवार का दिन बड़ी उपलब्धि लेकर आया है। इससे पूरे नरवर शहर को निर्बाध रूप से बिजली की सप्लाई मिल सकेगी। बता दें की नवीन 132 KV नरवर उप केंद्र से नरवर शहर के लिए 32 kv लाइन विद्युत विभाग के अत्याधिक प्रयासो से आज चालू की गई। उक्त लाईन के चालु होने से नरवर नगर वासियों में काफी हर्ष है। इस लाईन के चालु होने से नगर नरवर में वोल्टेज की समस्या से निजात मिल सकेगी, लाईन पर ट्रिपिंग कम होने की समस्या का निराकरण अगले वर्षों के लिये खत्म किया गया। इस उपलब्धि का श्रेय अधीक्षण यात्री शिवपुरी उपमहाप्रबंधक श्री संदीप कालरा, शिवपुरी द्वितीय वी.वी. उपाध्याय एवं उपसंभाग करैरा प्रबंधक श्री जे.एम श्रीवास्तव एवं नरवर वि.के प्रभारी आर के जैन, मगरोनी वि.के के प्रभारी राहुल ओहरी की सराहनीय भूमिका रही।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)








%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)

सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें