फ्लैट मालिक और ट्रांसपोर्ट कारोबारी कैलाश वोहरा ने बताया मैं ऑफिस में था, पत्नी, 22 साल का बेटा, 14 साल की बेटी फ्लैट के अंदर थे। पत्नी ने धुआं उठते देख दोनों बच्चों को बताया और भागकर बाहर आईं। पूरी सोसायटी को अलर्ट किया तो सभी लोग एक के बाद एक बाहर आ गए। सभी सुरक्षित बाहर आ गए हैं। कुछ देर में फायर ब्रिगेड और पुलिस भी पहुंच गई थी। एसी में आग कैसे लगी, अभी कारण पता नहीं चला है। आग बुझाने के बाद रेस्क्यू टीम फ्लैट और आसपास के एसी चेक किए।ये रखिए सावधानी
*सर्विस नहीं हुई तो करवा लीजिए, इस बार की गर्मी ज्यादा तीखी हैं।
*एसी लगातार चलाने से बचिए, रूम ठंडा हो तो पंखे के सहारे रहकर एसी को ठंडा होने कुछ देर बंद कर लीजिए।
* अगर आसपास कपड़े, ज्वलनशील सामान रखा हो तो हटा लीजिए।










%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)

सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें