शिवपुरी। भारतीय डाक विभाग गुना डाक संभाग ने संभाग के तीनों जिलों शिवपुरी, गुना एवं अशोकनगर में सामाजिक सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाकर 1200 से अधिक नागरिकों को समूह दुर्घटना बीमा से जोड़ने का कार्य किया गया। इसके अलावा संभाग में विगत 10 दिनों में 3000 से अधिक नागरिकों को समूह दुर्घटना बीमा से जोड़ा गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अधीक्षक डाकघर गुना संभाग विनय श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्घटना किसी के भी जीवन में अनिश्चित होती है। जिस कारण किसी भी व्यक्ति के जीवन में असामयिक आर्थिक बोझ के साथ साथ कभी जीवन ना रहने का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में दुर्घटना बीमा वो भी मात्र 01 रु प्रति दिन की आसान प्रीमियम के साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से डाक विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। उनके द्वारा बताया कि, केंद्र में नई सरकार के गठन के उपरांत अंतोदय के स्वप्न को साकार करने के लिए लगे हुए डाक विभाग ने विशेष अभियान के तहत गुना डाक संभाग द्वारा गुना अशोकनगर शिवपुरी तीनो जिलों के लोगो के लिए इस हितकारी योजना के द्वारा 1200 से अधिक लोगो के जीवन को सुरक्षित किया गया है । अभियान में 15 तारीख तक अधिक से अधिक नागरिकों को समूह दुर्घटना बीमा से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें