शिवपुरी। मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता इटारसी में दिनांक 7 एवं 8 जून 2024 को संपन्न हुई। प्रतियोगिता में शिवपुरी जिले से 4 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिन्हें दो गोल्ड, एक सिल्वर एवं एक ब्रोंज मेडल शिवपुरी जिले को प्राप्त हुआ। शिवपुरी जिले से श्री राजेंद्र सिंह शाह, वन विभाग शिवपुरी में पदस्थ हैं एवं वन विद्यालय शिवपुरी जिम में अभ्यास करते हैं। उनके द्वारा 74 किलोग्राम वर्ग में मास्टर 2 कैटेगरी में कुल 450 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया गया।
श्री हेमंत रघुवंशी द्वारा 66 किलोग्राम वर्ग मास्टर 2 कैटेगरी में 375 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया गया एवं अनंत गोपाल यादव जो की डाक विभाग में पोस्टमास्टर के पद पर पदस्थ है, उनके द्वारा मास्टर 1 कैटेगरी में 66 किलोग्राम वर्ग में 360 किलोग्राम वजन उठाकर ब्रांज मेडल प्राप्त किया गया। गोल्ड मेडल प्राप्त खिलाड़ी श्री राजेंद्र सिंह शाह एवं श्री हेमंत रघुवंशी दिनांक 21 से 26 जुलाई तक इंदौर में होने वाली अखिल भारतीय राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मुख्य वन संरक्षक शिवपुरी, वन मंडल अधिकारी शिवपुरी, संचालक वन विद्यालय शिवपुरी, जिला पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन शिवपुरी के संरक्षक श्री संजीव ढींगरा, अध्यक्ष श्री सचिन शिवहरे, सचिव श्री एपीएस चौहान एवं सदस्य श्री एम आर नेवासकर, श्री अखिलेश चतुर्वेदी, श्री बालकराम परिहार, श्री दारा खान, प्रशांत धाकड़, अभिषेक सिकरवार, भावना शर्मा, राहुल, नाजिया, झलक, जितेंद्र, शिवम शिवहरे एवं अन्य सदस्यों द्वारा खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें