ऋषि शर्मा की रिपोर्टशिवपुरी। शहर के न्यू ब्लॉक स्थित प्राचीन श्री जलमंदिर शिवपुरी में श्री लीला पुरूषोत्तमभगवान श्री राधाकृष्ण गोपाल जी का 101 वाँ वार्षिक ब्रह्मोत्सव धूमधाम से आयोजित हुआ।मिती ज्येष्ठ शुक्ल प्रतिपदा 7 जून शुक्रवार से प्रारंभ होकर मिती ज्येष्ठ शुक्ल दश्मी (गंगादशहरा) दिनांक 16 जून 2024 रविवार तकभव्य समारोह आचार्यगणों के सानिध्य में मनाया गया। जिसमें नित्य भगवान की पालकी प्रातःकाल तिरूमंजन आदि एवं रात्रि में भगवान कीसवारी परिक्रमा मार्ग में पधारती हुयी नित्य नवीन श्रृंगार व सललित सुशोभित छटा के दर्शन बड़ेमनोहर हुए। आप को बता दे की कल (गंगा दशहरा) दिनांक 16 जून 2024 रविवार कोभगवान श्री राधाकृष्ण जी गोपाल जी शोभा यात्रा भी शहर में निकाली गई जो की जल मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख स्थलों से होती हुई जल मंदिर पधारी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें