महू। राऊ क्षेत्र में एक युवती के साथ बस ड्राइवर ने नाम बदलकर दोस्ती की। उसके बाद रेप किया फिर धर्म बदलने का दबाव बनाया। पुलिस ने आरोपी सोनू उर्फ वसीम खान निवासी महू के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी इंदौर-महू बस चलाता है। पुलिस के मुताबिक उमरिया में रहने - वाली युवती ने बताया कि वह राऊ की एक कंपनी में नौकरी करती थी तो बस से आना-जाना होता था। इस दौरान ड्राइवर सोनू से बातचीत होने लगी। एक दिन आरोपी सोनू उर्फ वसीम अपने दोस्त के यहां ले गया। वहां खाने के बाद चाय पिलाई। उसके बाद वह बेसुध हो गई। वहां वसीम ने दुष्कर्स किया और फोटो-वीडियो बना लिए। जब होश में आई तो उसने सारी बातें - बता दीं। मैं रोने लगी तो आरोपी बोला - कि शादी कर लेते हैं। इसके बाद आरोपी लगातार मिलता रहा।
ऐसे पता चला उसका असली नामएक बार उसके बैग से पानी की बोतल निकाली तो आधार कार्ड मिला। उससे पता चला कि उसका नाम वसीम खान न है। जब मैंने कहा तुमने मुझे धोखे में र क्यों रखा तो आरोपी बोला तेरे फोटो-वीडियो मेरे पास हैं। वह धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा। 12 जून की शाम मैं राऊ के विश्वकर्मा मंदिर पहुंची तो वसीम आ गया और साथ न चलने का दबाव बनाने लगा। इनकार करने पर उसने सड़क पर ही मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें