मस्जिदों में इस समय होगी नमाज
नगर की मस्जिदों में नमाज का समय इस प्रकार हैं। शहर काजी वलीउद्दीन सिद्धकी ने बताया की इस समय नमाज अता की जाएगी।
मस्जिद न्यू ब्लॉक मरकज़ छावनी सुबह 7.30 बजे
मस्जिद ईदगाह झांसी रोड, शिवपुरी सुबह 8 बजे
मस्जिद सूबात ए.बी. रोड, शिवपुरी सुबह 8.30 बजे
सभी हज़रात से गुज़ारिश है कि शहर शिवपुरी के सारे मुसलमान ईदगाह पर ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में मुर्कार वक़्त पर तशरीफ लाकर नमाज़-ए-इंदुल अज़्हा अदा फरमाएँ। नोटः ईदगाह पर नमाज अदा करने करने वाले हज्रात से दरख्वास्त है कि नमाज़ पढ़ने के लिए अपने साथ अपनी जानमाज़, रूमाल, दरी- चादर वगैराह ज़रूर साथ लायें। कुरबानी करने वाले हज़ात कुरबानी अपने घर की चारदीवारी के अंदर करें और उसका मलवा वीरान जगह पर गढ्ढा खोदकर दफन कर दें। कुरबानी के जानवरों की नुमाइश या जिबह के वक़्त के फोटो व्हाट्स ऐप, फेसबुक वगैराह पर हरगिज़ ना डालें, खालों को मदरसा ईदगाह पर पहुँचाएँ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें