
शिवपुरी शहर के सभी पालन हार से गुज़ारिश, अपील : साविर खान ऐडवेंचर स्पोर्ट्स एक्सपर्ट
शिवपुरी। आने बाले कुछ दिनो में स्कूल फिर से खुलने जा रहे हैं,, ऐडमिशन को लेकर ज्यादातर सभी स्कूलों में जमावड़ा लगा हुआ है अपने अपने स्कूल कि सुविधाएं हर कोई गिनह रहा है लेकिन छात्र छात्राओं को लेकर सभी पालन हार चिंतित नज़र आते हैं भविष्य को लेकर ,,अपने बच्चो का ऐडमिशन ऐसे स्कूल में कराऐं जिस संस्था में पड़ाई के साथ साथ साहसिक खेल ऐडवेंचर स्पोर्ट्स जेसे खेलो से रुबरु हो सकें और एक साहस से भरा छात्र आगे बड़ता रहै,, में करीब आठ 8 =9,= साल स्कूल लाईन में गुजार चुका हूँ मेरे देखने में आया छात्र छात्राओं को बहुत ही कम उम्र में चस्मा लग जाना, शरीर कि ग्रोत नहीं होना छोटी मोटी बिमारी में ग्रस्त रहना बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए अपने बच्चों का ऐडमिशन ऐसे स्कूल में कराऐं जहाँ पड़ाई के साथ साथ ऐडवेंचर स्पोर्ट्स भी हो सके, कोरोना जेसी विमारी में डिग्रियाँ मायने नहीं थी मायने थी तो आपका अपने शरीर का स्टेमिना आपका साहस से भरा आपका अपना शरीर आपदा बड़ी हो या छोटी से छोटी आपदा से निपटने की तैयारी आपके बच्चो को आना चाहिए। प्राचीन काल में हमारे देश में जड़ी 🌿 वूटीयों से हर बिमारी का संभव इलाज होता था अफसोस आज नई पीढ़ी को घेरू मिट्टी के बारे में जानकारी तक नहीं है तुलसी हमारे जीवन में बहुत ही मायने रखती है, घिलोय, घमरा, ऐसी बहुत सारी जड़ी वूठी के बारे में वेसिक जानकारी प्रत्येक छात्र को होना चाहिए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें