
श्री गंगा दशहरा के पावन पर्व पर व्यवसाई घनश्याम सर्राफ ने जरुरतमंदों को बांटा सत्तू, लोग बोले, वाह आनंद आ गया
शिवपुरी। गंगा दशहरा के पावन अवसर पर आज माधव चौक पर व्यवसाई घनश्याम सर्राफ की ओर से आमजन के बीच सत्तू का वितरण किया गया। गंगा दशहरा, जो गंगा नदी के पृथ्वी पर अवतरण का पर्व है, का विशेष महत्व है। इस दिन गंगा स्नान औरदान-पुण्य का विशेष महत्त्व होता है। घनश्याम सर्राफ ट्रैक्टर वालों ने इस दिन को खास बनाते हुए, गर्मियों की तपिश से जूझ रहे लोगों को राहत देने का बीड़ा उठाया। इस आयोजन में श्री विष्णु बंसल गुरुजी, श्री सतीश अग्रवाल नमकीन वाले, श्री राम कुमार अग्रवाल नारियल वाले, श्री मोहन अग्रवाल सेसई वाले, श्री पंकज जैन सेसई वाले, श्री बल्लू अग्रवाल, श्री संजीव जैन माणिक एंटरप्राइजेज़, श्री प्रदीपअग्रवाल टायर वाले, श्री राजेश गोयल एवं श्री भानू बंसल जी, श्रीमती इंद्रा सर्राफ, अंकिता सर्राफ एवं अनुज सर्राफ ने अपनी सेवाएं देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। सत्तू वितरण कार्यक्रम में सैकड़ों लोग शामिल हुए और लाभान्वित हुए। सत्तू, जो गर्मियों में किसी अमृत से कम नहीं,शरीर को ठंडक और ऊर्जा दोनों प्रदान करता है। कार्यक्रम के दौरान सभी सहयोगियों ने दिल खोलकर लोगों की सेवा की और इस नेक काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गंगा दशहरा का पर्व न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।इस दिन दान-पुण्य करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और समाज में आपसी सहयोग और सद्भावना को बढ़ावा मिलता है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें