शिवपुरी। नगर पालिका शिवपुरी द्वारा आज दिनांक 17.06.2024 को शहर के निम्न स्थान पर पेयजल सप्लाई की जाएगी। सीएमओ केएस सगर ने बताया की इस दौरान शहर के निम्न इलाकों में जल सप्लाई होगी। इनमें पुरानी शिवपुरी, पीएसक्यू लाईन, जवाहर काॅलोनी, हनुमान काॅलोनी, डीपी शर्मा वाली गली, पारासर गली, हरिजन बस्ती, संजय काॅलोनी, चांद वाली गली , नरिया वाली गली, काॅम्पलेक्स वाली गली, आसमानी माता, जाटव बस्ती, व्यायामशाला के पास, नट का नीम, पुरानी कलारी के पास, कोलियों के मंदिर के पास, संजय काॅलोनी, मोमिन मोहल्ला, बडा बाजार, वर्फ फैक्ट्री, कोठी नं. 40 मस्जिद गली, माता मंदिर, शहरयाना, लुधावली क्षेत्र, बडौदी क्षेत्र, चीलौद क्षेत्र, एसपी कोठी, हनुमान गली, पर जल प्रदाय किया जावेगा।
इस तरह की जा रही पानी की सप्लाई जल प्रदाय हेतु 494 ट्यूबवैल, 17 बड़ी पानी की टंकी, 06 सम्पवैलों के माध्यम से जल प्रदाय किया जा रहा है। जिन स्थानों पर ट्यूबवैल एवम मडीखेडा पाईप लाइन नहीं है, वहाॅं निकाय द्वारा 17 टेंकरो से जल प्रदाय किया जा रहा है। वर्तमान में मडीखेडा पाईप लाईन एवं वाणगंगा फिल्टर प्लांट दोनो पर पूरी क्षमता से कार्य किया जा रहा है। आज दिनांक को पानी सप्लाई की स्थिति में 481 ट्यूबवैलों, मडीखेडा एवं वाणगंगा फिल्टर प्लांट द्वारा फतेहपुर, अम्बेडकर काॅलोनी, बजरंग काॅलोनी, सिटी सेंटर, धाकड काॅलोनी, विजयपुरम, कृष्णपुरम, इंद्रपुरम, मास्टर काॅलोनी, माधव नगर, गणेश काॅलोनी, शंकर काॅलोनी, मोतीबाबा, सईसपुरा, घोसीपुरा, ग्वालियर वायपास, सुभाष काॅलोनी, करोंदी काॅलोनी, लुहारपुरा क्षेत्र, गांधी काॅलोनी, विवेकानंद काॅलोनी, शक्तिपुरम खुडा, कमलागंज क्षेत्र, कलारबाग आदि क्षेत्रों में तथा 17 टेंकरों से शहर के विभिन्न स्थानों पर 145 ट्रिप द्वारा आमजन को जल प्रदाय किया
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें