
धमाका अलर्ट: 20 जून को शहर के निम्न स्थान पर जल सप्लाई होगी
शिवपुरी। नपा द्वारा कल 20 जून को शहर के निम्न स्थान पर जल सप्लाई होगी। जिनमें नीलगर चैराहा, महल सराय, जवाहर काॅलोनी, लुधावली, बडौदी, खरज्जा गली,हसं बिल्डिग, गांधी काॅलोनी, नौहरी बछौरा, पुलिस लाईन के पीछे, बसंत विहार, विजयपुरम, इन्द्रपुरम आदि क्षेत्रो पर जल प्रदाय किया जावेगा। आज दिनांक 19.06.2024 को नगर पालिका शिवपुरी द्वारा जल प्रदाय हेतु 494 ट्यूबवैल, 17 बड़ी पानी की टंकी, 06 सम्पवैलों के माध्यम से जल प्रदाय किया जा रहा है। जिन स्थानों पर ट्यूबवैल/मडीखेडा पाईप लाइन नहीं है, वहाॅं निकाय द्वारा 17 टेंकरो से जल प्रदाय किया जा रहा है। वर्तमान में मडीखेडा पाईप लाईन एवं वाणगंगा फिल्टर प्लांट दोनो पर पूरी क्षमता से कार्य किया जा रहा है। आज दिनांक को पानी सप्लाई की स्थिति में 481 ट्यूबवैलों, मडीखेडा एवं वाणगंगा फिल्टर प्लांट द्वारा कस्टम गेट,खारा कुंआ,आर्य समाजरोड,वृदावन धाम,श्री राम काॅलोनी,मंषापूर्ण मंदिर,न्यू विवेकानंद,नमो नगर,बर्फ फैक्ट्री,आदर्ष नगर,लुहारपूरा,तारकेष्वरी काॅलोनी,महल काॅलोनी,गउषाला रोड,कल्ल्न साॅप फैक्ट्री,कांजी काॅलोनी,हरदौल रोड, अम्बेडकर काॅलोनी, जोषीगली, खण्डेलवाल फैक्ट्री,गणेष गली,मनियर क्षेत्र आदि क्षेत्रों में सप्लाई की गई तथा 17 टेंकरों से शहर के विभिन्न स्थानों पर 140 ट्रिप द्वारा आमजन को जल प्रदाय किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें