
धमाका डिफरेंट खबर: नपा सीएमओ साहब, हमारी छोड़िए, सरकार इनकी हैं इनका दर्द तो दूर कीजिए, @सुनील शर्मा भाजपा मंडल महामंत्री किसान मोर्चा
शिवपुरी। नपा सीएमओ केएस सगर साहब, हमारी छोड़िए, हमारी गली भी पानी मांग रही हैं, सीसी पास हैं लेकिन सड़क डाली नहीं जा रही। लेकिन साहब सरकार इनकी हैं इनसे तो थोड़ा डरिए, इनका दर्द तो दूर कीजिए, ये हैं @सुनील शर्मा भाजपा मंडल महामंत्री किसान मोर्चा। जिनका कहना हैं की वार्ड क्रमांक 15 अज्जू राहुरीकर के मकान से ओमप्रकाश शर्मा के मकान तक की गली में पिछले 20 वर्षों से मैं विभिन्न माध्यमों से स्थानीय विधायक, सांसद, जनसुनवाई, 181, प्रभारी मंत्री, नगर पालिका में तो कई बार आवेदन देकर मेरी गली में सीसी सड़क एवं नाली का निर्माण नहीं होने से काली माता मंदिर केयहां पानी भरता है जिससे गंदगी एवं मच्छर पनपते हैं और गली की महिलाओं के द्वारा आपस में झगड़ा होता रहता है जिससे लड़ाई की नौबत बनी रहती है क्योंकि लोगों ने घरो के आगे अतिक्रमण कर नालियों को बंद कर रखा है हर बार एक ही जवाब मिलता है कि साफ सफाई करवा दी गई है या अभी नगरपालिका शिवपुरी में बजट नहीं है इस प्रकार का बहाना बनाकर आवेदनों को निरस्त कर दिया जाता है। सुनील शर्मा भाजपा मंडल महामंत्री किसान मोर्चा शिवपुरी मो.7898638770.

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें