जुर्माना वसूल किया गया एवं दुकान संचालको को हिदायत दी गई कि तत्काल पार्किंग हेतु गार्ड रखे वाद कोर्ट रोड पर लगे हाथठेले एवं दुकानदारों द्वारा रोड पर सामान रखने के कारण आम जनता को होने वाली परेशानी से बचने के लिये यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटवाया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान यातायात पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान एमव्हीएक्ट के तहत 34 वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 17100 रुपये जुर्माना वसूल किया गया एवं मुख्यक्षेत्र यातायात अतिक्रमण कार्यवाही क्षेत्र में पी.ए. सिस्टम के माध्यम से मार्ग पर स्थित दुकानदारो एवं हाथठेला मालिको को यातायात नियमों के उल्लघंन न करनें हेतु समझाईश दी गई। ट्रैफिक प्रभारी धनंजय शर्मा ने बताया की शहर शिवपुरी मे यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिये अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर रुप से चलती रहेगी। यातायात पुलिस शिवपुरी सभी दुकानदारों एवं हाथठेला मालिकों से यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने एवं यातायात व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने की अपील करती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें