शिवपुरी। शहर को नो पॉलिथिन जॉन बनाने की मुहिम जारी हैं। पॉलिथिन जब्त करने के साथ दुकानदारों से कपड़े के बैग उपयोग में लाने की अपील की जा रही हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 12/06/2024 को सीएमओ डॉ केशव सगर एवं नगर पालिका शिवपुरी की टीम में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी योगेश शर्मा , एसबीएम कोर्डिनेटर धर्मेन्द्र कौरव, राकेश गेंचर, विशाल कोडे, एवं डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट हेड विश्वजीत तिवारी अन्य कर्मचारियों के साथ गुना बायपास के पास पॉलीथिन की ब्रिक्री कर रहे सेल्समैन पर छापा मारा जिसमें विष्णु गोयल पास से 40 किलो लगभग की
पॉलीथिन की जब्ती की गई। एवं निकाय के सभी दरोगाओं को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन पॉलीथिन बेचने बालों के खिलाफ छापामारी की कार्यवाही की जानी है। जिससे शहर में पॉलीथिन की ब्रिक्री पर रोक लग सकें।आगे भी छापे की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। शहर के सभी दुकानदारों से अनुरोध है कि आप पॉलीथिन का उपयोंग न करें एवं अपने दुकान के आस-पास साफ-सफाई बनाये रखें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें