शिवपुरी। खेल परिसर में आयोजित ग्रीष्म कालीन समर कैंप में आज बैडमिंटन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर श्री दिनेश चंद्र शुक्ला एवं अध्यक्षता समाज सेवी टिकेश गर्ग द्वारा की गई । बैडमिंटन प्रशिक्षण दे रहे राजीव श्रीवास्तव एवं मनोज गुप्ता ने बताया कि स्टेडियम में चल रहे प्रशिक्षण में के के खरे खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री समर सिंह राठौड़ ,चंद्र प्रकाश बेमते द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। अपर कलेक्टर श्री शुक्ला जी का एवं मनोज शर्मा जी का सर्वप्रथम माला अर्पण कर स्वागत किया गया स्वागत करने वालों में श्री अशोक गुप्ता जी राजीव श्रीवास्तव मनोज गुप्ता नमन
अग्रवाल टिकेश गर्ग ललित शर्मा योगेश खेमरिया अरविंद शर्मा आदि । बच्चों के बीच पहुंचकर अपर कलेक्टर श्री दिनेश चंद्र शुक्ला जी ने बच्चों से कहा स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तक निवास करता है
आप सभी लोगों ने समर कैंप का लाभ उठाया आप बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करें शिवपुरी जिले का अपने परिवार का नाम रोशन करें खूब पड़े खूब बड़े अच्छे नंबरों से पास हो यही मेरा आशीर्वाद है। पुरस्कार पाकर सब बच्चे उत्साहित हो गए अंत में अतिथियों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन राजीव श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें