शिवपुरी, 5 जून 2024। पिछोर में सिविल न्यायालय के प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पिछोर हरिओम अतलसिया द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर पिछोर में विधिक जागरूकता शिविर एवं पंच ज अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रभारी अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति पिछोर हरिओम अतलसिया द्वारा विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से न्यायालय परिसर पिछोर में संदेश दिया कि सांसे हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगायें हम, इसके साथ ही न्यायालय परिसर पिछोर के औषधीय एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया एवं पौधारोपण के पश्चात पौधों के संरक्षण की कार्ययोजना तैयार की गई। कार्यक्रम में अन्य न्यायाधीश सुश्री नेहा प्रजापति, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड पिछोर, विधिक सेवा कर्मचारी धर्मेंद्र राजोरिया, पैरालीगल वालंटियर भानु प्रताप, न्यायालय पिछोर के नजारत के कर्मचारी सेल अमीन, रोहित शर्मा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अतुल वाथम, श्रीमती मीनू गुप्ता तथा अभिभाषक संघ पिछोर के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित रहे।










%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)

सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें