शिवपुरी। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी ने बेजुबान पक्षियों की सेवा करने का अनुकरणीय कार्य किया। जिसके तहत स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में पक्षियों की सेवा के लिए पानी के सकोरे जिला खेल अधिकारी सहित अन्य स्थानीय लोगों को वितरित किए गए, साथ ही इन सकोरो को परिसर में मौजूद पेड़ों पर भी टांगा गया जिससे पक्षियों के लिए यहां दाना-पानी मिल सकेगा। जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी अध्यक्ष एड. शैलेन्द्र समाधिया एवं सचिव पुनीत जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भ प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण में योगदान देते हुए इस वर्ष 05 जून बुधवार को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिला खेल परिसर (स्टैडियम) पर पक्षियों के लिए पानी पीने हेतु परिषद् के सदस्यों द्वारा सकोरे वितरित किए गए जिसे जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे एवं वन परिक्षेत्राधिकारी (रेंजर) गोपाल सिंह के द्वारा ग्रहण किया गया और इन संकोरों में जल व दाना-पानी की जिम्मेदारी ली गई,इस अवसर पर अन्य स्थानीय लोगों को भी यह पानी के सकोरे वितरित किए गए। इसके साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिला खेल परिसर के साथ सम्मिलित होकर वृक्षारोपण कर वृक्षदार पौधे भी लगाए गए। इस अवसर पर संस्था के एड. शैलेन्द्र समाधिया, सचिव पुनीत जैन, कोषाध्यक्ष सुकेश मित्तल, डॉ राजेंद्र गुप्ता, संजीव जैन, हरिशरण गुप्ता, नवीन मलिक, अविनाश सक्सेना, मनीष गोयल, मनोज अग्रवाल, गिर्राज अग्रवाल, आशीष सेठ, हेमंत गुप्ता, नवीन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, संजीव गुप्ता, दिलीप सिंघल (मोनू भैया), मनीष जैन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम समापन सभी के प्रति आभार प्रदर्शन संस्था सचिव पुनीत जैन के द्वारा व्यक्त किया गया।










%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)
%20(1)%20(1)%20(1)%20(1).webp)

सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें