शिवपुरी। वैष्णोदेवी तीर्थयात्रियों की बस पर हमले के विरोध में बुधवार को बजरंगियों ने आक्रोश जताते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका। बजरंगदल द्वारा अपने सभी हिन्दूवादी संगठन के साथियों के साथ मिलकर शहर के माधवचौक चौराहे पर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोलकर यहां आतंकवाद का पुतला जलाकर अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान बड़ी संख्या में बजरंगदल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता सदस्यगण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें