शिवपुरी। अपने लिए जिए तो क्या जिए ए दिल तू जी जमाने के लिए....कुछ लोग जीवन इसी अंदाज में जीते हैं और अपनी खुशियों का खास दिन किसी और की खुशी या जीवन बचाने के नाम कर देते हैं। कुछ ऐसा ही किया जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी की सदस्य पूजा अग्रवाल ने जो रेगुलर ब्लड डोनर हैं और हर 3 महीने के बाद ब्लड डोनेट करती हैं। लेकिन इस बार जब रक्तदान का समय आया तो उन्होंने अपने जन्मदिन पर जिला चिकित्सालय जाकर ब्लड डोनेट किया। उन्होंने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे के लिए 17 वी बार बी प्लस रक्तदान किया। पूजा की एक और खास बात ये हैं की वह अपने फ्रेंड सर्कल में भी ब्लड डोनेट करने को मोटिवेट करती है। रक्तबीर पूजा अग्रवाल को 'जय माई मानव सेवा समिति' शिवपुरी बहुत बहुत धन्यवाद करती है। 'रक्तदान महादान'।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें