ये खिलाड़ी राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलने जाते रहे हैं। इसी क्रम में खेल परिसर में रविवार दिनांक 28 जुलाई को जिले के साथ साथ गुना, ग्वालियर और भोपाल के खिलाड़ियों ने बैड्मिंटन
प्रतियोगिता में शिरकत की। यह प्रतियोगिता डबल्स के आधार पर नोक आउट सिस्टम पर आधारित थी जिसमें 48 खिलाड़ी यानी 24 टीमों ने भाग लिया। जिला खेल अधिकारी डॉ के के
खरे ने बताया जिला खेल परिसर में सभी खेल की सुविधायें हैं जिसका श्रेय पूर्व खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी को जाता है। 
इस खेल परिसर में सभी खेल की सुविधाएँ है जिनका उपयोग खिलाड़ी कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों के खेल के स्तर को बढ़ाए जाने के लिए खेल विभाग लगातार
खेल के आयोजन करता आ रहा है इसी क्रम में बैड्मिंटन खेल की प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया। यह पहली बार था जब शिवपुरी के खिलाडी ने इतनी
बड़ी प्रतियोगिता में भाग लिया जिससे उनका खेल प्रदर्शन का स्तर सुधर सके।
प्रतिदिन सेकड़ो खिलाड़ी यहा आते है और खेल प्रशिक्षण पा रहे है ऐसे में बड़े टूर्नामेंट कराना भी महत्वपूर्ण हो जाता है ताकि खिलाड़ी अपना स्तर सुधार सकें।
इस प्रतियोगिता के शिवपुरी के ही सीडेड प्लेयर विनीत सरोदे और विनय ने शिवपुरी के ही कुणाल और पृथिवी को सीधे 2-0 सेट में मात देकर विजय हासिल की जबकि कुणाल पृथ्वी को उपविजेता का ख़िताब मिला। विजेता टीम को
विजयी राशि 5100 एवं उपविजेता को 3100 राशि दी गई। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए खेल विभाग के युवा समन्वयक कमल बाथम, रामपाल, सुजीत, देवेंद्र शर्मा और वरिष्ठ खिलाड़ी
चिंतन गुप्ता साथ ही युवा खिलाड़ी पूर्णिमा और पूनम एवं हैप्पी क्लब का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शहर के आमजन भी अब खेलों में अपनी रुचि दिखा रहे है।
इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता
अगले माह के पहले सप्ताह की 6 अगस्त से इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता यहाँ खेल परिसर में आयोजित होने जा रही है जिसकी तैयारिया की जा रही है शहर के स्कूल अपने खिलाड़ियों का चयन कर खेल विभाग को लिस्ट भेज रहे है। 
खेलो में शहर के युवाओं की रुचि एवं खेल गतिविधियों को देखते हुए सही मायनो में समझ सकते है की वो दिन दूर नही जब शिवपुरी से खिलाड़ी भविष्य के अलिम्पिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाएगे और देश का झंडा फहराएँगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें