Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका_पुलिस_डायरी: उज्जैन से आगरा लौट रहे परिवार की कार रात 3 बजे हाइवे पर हुई पंचर, डायल-112/100 को आया कॉल, स्टाफ ने मदद कर किया रवाना, अन्य खबरें

रविवार, 28 जुलाई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी के कोलारस अंतर्गत परिवार के साथ उज्जैन से आगरा लौट रहे कॉलर की कार देर रात 3 बजे हाइवे रोड पर पंचर हो गाय। डायल-112/100 स्टाफ को फोन लगाकर मौके पर बुलाया। जिस पर स्टाफ मौके पर गया और सहायता कर गंतव्य के लिए रवाना किया। बता दें की जिला शिवपुरी के थाना कोलारस के अंतर्गत लुकवासा गाँव मे परिवार के साथ उज्जैन से आगरा जा रहे कॉलर की कार हाइवे रोड पंचर हो गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 28-07-2024 को रात्रि 03 बजे मे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक देशराज राठौर एवं पायलट मोनु शर्मा ने मौके पर पहुँचकर बताया कि परिवार के साथ उज्जैन से आगरा लौट रहे कॉलर की कार हाइवे पर हुई पंचर, आसपास कोई सहायता नहीं मिलने पर कॉलर ने डायल-112/100 सेवा को कॉल कर मदद मांगी। डायल-112/100 स्टाफ ने मौके पर पहुँचकर एफ़. आर. व्ही टूलकिट की सहायता से स्टेपनी चेंज करवायी और कॉलर को उनके परिवार के साथ गंतव्य के लिए रवाना किया। कॉलर एवं उनके परिवार द्वारा डायल-112/100 सेवा की प्रशंसा एवं पुलिस स्टाफ का धन्यवाद किया।
थाना करैरा पुलिस ने पकड़ी 22 ग्राम स्मैक , एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा, कुल माल मशरूका 04 लाख 45 हजार रूपये और एक आरोपी को किया गिरफ्तार
 पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड ने जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं ,उक्त निर्देशों के पालन मे अति० पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले जी के निर्देशन एवं  एस.डी.ओ.पी.  श्री शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में आज दिनांक 28.07.2024 को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई  कि प्रशांत राय पुत्र मनोज राय निवासी ग्राम टीला  बडेरा तिराहा ग्राम टीला मे स्मैक बेच रहा है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान ग्राम टीला का बडोरा तिराहे पर  पहुचे तो वहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का एक व्यक्ति बैठा दिखा जो पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे हमराही बल की मदद से घेर कर पकड़ उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रशांत राय पुत्र मनोज राय उम्र 18 साल निवासी ग्राम टीला थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया । आरोपी प्रशांत राय पुत्र मनोज राय की जामा तलाशी ली गई तो उसके दाहिनी तरफ की पैंट की जेब से पारदर्शी पालीथीन की थैली मे भूरे रंग का पाउडर एवं बाये तरफ पैन्ट की जेब से एक इलेक्ट्रोनिक तौलकाटा व एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी जिसके अंदर 20 छोटी खाली पन्नी रखी हुई मिली जिनकी कीमती 04 लाख 45 हजार रुपये बरामद कर विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी प्रशांत राय पुत्र मनोज राय उम्र 18 साल निवासी ग्राम टीला थाना करैरा जिला शिवपुरी के विरुद्ध अप.क्र. 549/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी से स्मैक सप्लायर के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है-
बरामद माल- 01. 22 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती 04 लाख 40 हजार रुपये
02.एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा, राजश्री गुटखा की पन्नी जली हुई स्मैक की, व 20 छोटी पारदर्शी खाली पन्नी कीमती 05 हजार रुपये कुल माल मशरूका 4 लाख 45 हजार रूपये
इनकी रही भूमिका- थाना प्रभारी करैरा निरी० श्री विनोद छावई, उनि कलस्तुत लकडा, सउनि चरन सिहं सउनि प्रवीण त्रिवेदी, आर 965 सुरेन्द्र रावत, आर 1165 मत्स्येन्द्र सिहं, आर 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर 895 राधेश्याम जादौन, आर चालक 327 जसवन्त परिहार
थाना देहात पुलिस द्वारा आदतन अपराधी को 5 लीटर जहरीली शराब के साथ किया गिरफ्तार ।पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने नशा स्मैक, चरस, गांजा व शराब माफिया को जड से उखाड फैंकने के लिये मुहीम चलायी जाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है जिसमें  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक  संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह माबई एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर मामूर कर दबिस देकर कार्यवाही की जा रही है जिसमें दिनांक 27.07.24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति गौशाला पॉल्ट्री फार्म शिवपुरी के पास कच्ची जहरीली शराब बेचने की फिराक में घूम रहा है। जिस सूचना पर से थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी मेहरवान यादव पुत्र मंगल सिंह यादव उम्र 42 साल नि. अहीर मौहल्ला पुरानी शिवपुरी के कब्जे से अवैध हाथभट्टी की बनी कच्ची जहरीली शराब करीबन 5 लीटर जप्त कर धारा 49क, 34(1) आवकारी एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129