शिवपुरी। शहर में समय समय पर पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं। बीते सालों में अनेक शिविर आयोजित किए गए जिनमें जिला अस्पताल के डॉक्टरों, दवाओं का सहयोग लिया जाता रहा हैं, इस बार मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने सेवाएं दीं। इसी क्रम में इस बार उक्त शिविर पुलिस के अपने विशाल ओडोटोरियम में न किया जाकर एक निजी होटल में आयोजित किया गया। जिसमें
472 मरीज ने परीक्षण कराया। इसमें जिला पुलिस बल एसएएफ तथा होमगार्ड के कर्मचारी और उनके परिजन शामिल हुए। सर्वाधिक भीड़ मेडिसिन विभाग , आर्थोपेडिक विभाग नेत्र विभाग और ईएनटी के डॉक्टर के पास देखी गई।
इंदौर से आई मशीन
इंदौर से बीएमडी मशीन की व्यवस्था की गई जिसमें पुलिस कर्मियों के शरीर की हड्डियों का परीक्षण किया गया। लगभग 92 मरीज का परीक्षण किया गया जिसमें 30% मरीजों में हड्डियों में कैल्शियम की कमी पाई गई और चार मरीज ऑस्टियोपोरोसिस की ओर बढ़ रहे थे उन्हें उचित उपचार की सलाह दी गई। इस अवसर पर 42 पुलिसकर्मियों की ईसीजी भी की गयी तथा सभी मरीज सभी मरीजों का ब्लड शुगर के साथ-साथ बीपी भी चेक किया गया। इस केम्प में मेडिसिन में 102 मरीज , चैस्ट में 30 मरीज, सर्जरी में 25 मरीज, दातों में 45 मरीज , ईएनटी में 50 मरीज , आंखों में 90 मरीज , चर्म रोग में 55 मरीज , मानसिक रोग में 30 मरीज , हड़डी रोग में 105 मरीज और फीजियो में 30 मरीज देखकर इलाज किया गया।
पुलिस कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर अनुकरणीय: अरविंद सक्सेना आईजी जॉन ग्वालियर
पुलिस कर्मियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन न केवल अनुकरणीय है बल्कि स्वागत योग्य है ,उक्त बात मुख्य अतिथि की आसंदी से ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद सक्सेना ने कही, उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे इतने सारे रोगों के चिकित्सकों को एकत्रित करना और मरीजों को परामर्श उपलब्ध कराना बहुत बड़ा काम है मैने बहुत स्वास्थ्य केम्प देखे लेकिन व्यवस्थित और अनुशासित कैंप पहली बार देख रहा हूं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्वालियर जोन के आईजी श्री अरविंद कुमार सक्सेना तथा अध्यक्षता कलेक्टर शिवपुरी श्री रविंद्र चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि की भूमिका में एसपी श्री अमन सिंह राठौड़ और डीन मेडिकल कॉलेज डॉक्टर परमहंस थे। शिविर में तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक एम इंदौरिया आदि मंचासीन थे। मेडिकल कॉलेज से लीजिए लाभ
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर परमहंस ने कहा कि मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि मेडिकल कॉलेज की सेवाओं का अधिकतम लाभ उठायें पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ ने कहा कि जिला पुलिस बल एसएएफ होमगार्ड के कर्मियों के लिए सम्मिलित कैंप का सफल आयोजन किया गया।
कलेक्टर रवींद्र ने कहा
जिला कलेक्टर श्री रवींद्र कुमार चौधरी ने अपने उद़बोधन में पुलिस कर्मियों को इस कैंप का अधिक से अधिक फायदा उठाने के लिए कहा और उन्होंने कहा कि लगभग सभी फैकल्टी के डॉक्टरों का एक ही जगह पर इकट्ठा होना सामान्य बात नहीं है अत: ऐसे अवसर का भरपूर उपयोग अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए करें। आभार प्रदर्शन एसडीओपी संजय चतुर्वेदी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें