Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन छात्रों सहित दो छात्राओं की मौत

रविवार, 28 जुलाई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
Delhi दिल्ली। Old Rajendra Nagar Incidence: दिल्ली में बीते रोज हुई जोरदार बारिश के बाद राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया. बेसमेंट में कई छात्र मौजूद थे, जिनमें से कुछ तो बाहर निकल गए, लेकिन, पानी भरने से यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत हो गई, मृतकों में दो छात्राएं भी शामिल हैं, वहीं, जिन तीन छात्रों के शवों को बरामद किया गया है उनमें अंबेडकरनगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी, केरल के एर्नाकुलम निवासी नेविन डालविन शामिल है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है. बता दें कि छात्रों की मौत के बाद लोगों में गुस्से का माहौल है. छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं और साथ ही इस मुद्दे पर अब खूब सियासत हो रही है. दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर एक तरफ कई सवाल उठ रहे तो दूसरी तरफ इस मुद्दे पर सियासत गरमाई हुई है. इस मुद्दे पर रविवार को जेडीयू ने प्रतिक्रिया दी. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार कहा कि असमान विकास हुआ है बगैर कोई प्रारूप के शहरीकरण की जो होड़ लगी है. ऐसी दुखद घटनाएं निश्चित रूप से दर्दनाक है, लेकिन भविष्य के लिए चुनौतियां का व्यवस्थागत आधार देना चाहिए. देश के अंदर इस पर विमर्श नहीं हो रहा है.
पूरे देश के अंदर होना चाहिए इस पर विमर्श
नीरज कुमार ने कहा कि शहरीकरण के नाम पर असमान विकास बगैर कोई बुनियादी सुविधा के हो रहा है. जिसको जहां मर्जी होता है संस्थान खोल लेते हैं, विद्यालय खोल लेते हैं, घर बना लेते हैं. यह निश्चित रूप से पूरे देश के अंदर इस पर विमर्श होना चाहिए. केंद्र और राज्य सरकारों को इस दिशा में गंभीर पहल करना होगा.
#दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर में पानी भरने पर 2 छात्राएं व एक छात्र बेसमेंट में फंस गए. रेस्क्यू करने पहुंची टीम ने 2 छात्राओं का शव बरामद कर लिया. वहीं एक चश्मदीद छात्र ने कहा, “ 7 बजे के करीब लाइब्रेरी बंद हुई, करीब 35 बच्चे मौजूद थे. हम लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा गया. इसी दौरान सभी छात्र बेसमेंट से ऊपर निकल रहे थे. लेकिन पानी इतनी तेज आया कि कुछ छात्र फंस गए और दो से 3 मिनट के अंदर पूरा बेसमेंट भर गया. बारिश का पानी इतना गंदा था कि नीचे कुछ भी दिख नहीं रहा था.”













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129